राँची, झारखण्ड । नवम्बर | 20, 2017 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा आज 20 नवम्बर,सोमवार को कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में सुबह विशेष दीवान सजाया गया.
दीवान की शुरुआत सुबह 8.00 बजे गुरुद्वारा के रागी जत्था भाई भरपूर सिंह जी एवं साथियों द्वारा “बनवारीया किरपा कर बनवारिया……..” शबद गायन से हुई.
तत्पश्चात इस दीवान में विशेष रूप से शिरकत करने पहुंचे पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई साहिब भाई बलप्रीत सिंह जी (लुधियाना वाले) ने “हर के नाम के व्यापारी……..” , “जे तुंसी नां फड़दे बां असां रूल जाड़ां सी…….” “तुम हो सब राजन के राजा…….” एवं “वाहो वाहो गोविन्द सिंह आपे गुर चेला……” जैसे अन्य शबद गायन कर दीवान में उपस्थित सैंकड़ो श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया.
आनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुक्मनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ सुबह 10.00 बजे दीवान की समाप्ति हुई. मंच संचालन मनीष मिढ़ा ने किया. गुरु घर की रवायत के अनुसार भाई बलप्रीत सिंह जी को सभा के प्रधान जयराम दास मिढ़ा द्वारा सरोपा देकर नवाजा गया. दीवान समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर भी चलाया गया.
आज के दीवान में ऋषिकेश गिरधर, रामकृष्ण मिढ़ा, सूंदर दास मिढ़ा, द्वारका दास मुंजाल, अर्जुन दास मिढ़ा, जीवन मिढ़ा, मोहन काठपाल, लक्ष्मण सरदाना, रमेश पपनेजा, सुरेश मिढ़ा, हरगोविंद गिरधर, हरीश मिढ़ा, विनोद सुखीजा, अनूप गिरधर,अशोक मुंजाल,इन्दर मिढ़ा,सुभाष मिढ़ा,सूरज झंडई, रौनक ग्रोवर, अमन डावरा, बीबी प्रीतम कौर, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, रेशमा गिरधर, मंजीत कौर, गोविन्द कौर, मीना गिरधर, उषा झंडई, रेखा मुंजाल, बंसी मल्होत्रा, नीतू किंगर, इंदु पपनेजा, नीता मिढ़ा, बेबी मुंजाल, तीर्थी काठपालिया, रमेश गिरधर, सिल्की मिढ़ा, बिमला मुंजाल समेत सैंकड़ो श्रद्धालु शामिल थे.