रांची, झारखण्ड । मई | 07, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड रांची की ओर से श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी के 550 साला शताब्दी दिवस को मुख रखते हुए रात्रि का विशेष दीवान गुरु नानक स्कूल में सजाया गया । दीवान की आरम्भता हज़ूरी रागी जथा भाई संदीप सिंह की ओर से शब्द ऐसे गुर को बल बल जाइये आप मूकत मोहे तारे,उपरांत गुरमत चैरिटेबल ट्रस्ट अमृतसर से आये रागी जत्था भाई विक्रमजीत सिंह की ओर से जिम जिम वरसे अमृत धारा ,भाई गुलाब सिंह जी की ओर से शब्द महिमा कही न जाये गुर समर्थ देव गायेन किया। रागी गुरदेव सिंह की ओर से शब्द फरीदा बुरे दा भला कर,रसना हर गूंन गावो, गायेन किया कथा वाचक जसविंदर सींग दर्दी की ओर से गुरु की महिमा के बारे में संगत को बतलाया।
गुरुद्वारा साहिब के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी की ओर से संगत का धन्यवाद किया गया सभी को सिरोपा देकर सन्मानित किया गया। हेड ग्रथि भाई विक्रम सिंह की ओर से अरदास कर दीवान की समाप्ति की गई। सभी ने लंगर छका।