Breaking News Latest News झारखण्ड

52वाँ चार दिवसीय श्री श्याम मोहत्सव आगामी 5 से 8 सितम्बर 2019 तक

रांची , झारखण्ड | सितम्बर | 04, 2019 :: राँची महानगर की प्राचीनतम धार्मिक संस्था श्री श्याम मण्डल , राँची का 52 वाँ चार दिवसीय श्री श्याम मोहत्सव आगामी 5 सितम्बर 2019 से 8 सितम्बर 2019 तक अत्यन्त धूमधाम से भक्तिपूर्ण वातावरण में आयोजित किया जाएगा । मोहत्सव को सफल बनाने में विगत दो माह से मण्डल के सैंकड़ो सदस्य पूर्ण निष्ठा भाव से कार्य में लगे हुए हैं । इस अवसर पर राँची से बाहर से बड़ी संख्या में श्याम भक्त राँची आयेंगे । मण्डल के आदि गुरुदेव पं . काशीराम जी शर्मा ( हिसार ) के जेष्ठ पुत्र श्री कुलभूषण जी शर्मा मोहत्सव में विशेष रूप से उपस्तित रहेंगे ।
विगत दो महीनों से अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर की साफ सफाई व सजावट का कार्य चल रहा है । श्री श्याम प्रभु व सभी देवताओं का भव्य श्रृंगार करने का कार्य में कोलकाता से कुशल कारीगरों का 25 सदस्य दल विगत 10 दिनों से कड़ी लगन से कार्य में जुटा हुआ है । कई प्रसिद्ध भजन गायक व भजन मण्डलियां मोहत्सव में भाग लेने के लिए पधार रही है जिसमें श्री संजय सैन ( सूरजगढ़ ) व रवि बेरीवाल ( कोलकाता ) प्रमुख हैं । इस अवसर पर मण्डल द्वारा निरंतर प्रकाशित भजन पुस्तिका प्रेम पुष्प के 52 वें अंक का विमोचन समाजसेवी व संसद श्री संजय सेठ करेंगे ।

विस्तृत कार्यक्रम -:

दिनाँक 05 सितम्बर 2019 ब्रहस्पतिवार

नर-नारायण सेवा – मोहत्सव का शुभारम्भ मण्डल के सदस्य नर नारायण सेवा के साथ करेंगे ।
इस दिन मण्डल द्वारा स्थापित श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा –
1. जगन्नाथ नगर स्थित योगदा सत्संग द्वारा संचालित दयामता कुष्ट आश्रम में लगभग 400 कुष्ट रोगियों को भोजन ।
2. फुलबाबा आश्रम के निकट सृजन आश्रम बच्चों को भोजन ।
3 . पहाड़ी मन्दिर के निकट आँचल शिशु आश्रम में बच्चों को भोजन ।
4. श्री शिव नारायण मारवाड़ी कन्या मध्य विद्यालय में सभी पाठ्य सामाग्री रखने हेतु स्टील आलमीरा व पठन-पाठन सामाग्री भेंट की जायेगी ।

दिनाँक 06 सितम्बर 2019 शुक्रवार

मोहत्सव के दूसरे दिन श्री श्याम मन्दिर से श्री श्याम प्रभु की विराट शोभायात्रा निकाली जाएगी । शोभायात्रा में कृष्ण लीला पर आधारित झांकियों का समावेश होगा । बैंड बाजा व तासा की धुन शोभायात्रा की शोभा बढायेगी । भगवान के जयकारों के बैनर व धार्मिक पताकाएँ धारण कर सैंकड़ो भक्त शोभायात्रा के साथ चलेंगे , साथ ही बड़ी संख्या में मण्डल के सदस्यों का दल संकीर्तन भजनों की वर्षा करते नाचते हुए दिव्य रथ के आगे चलेंगे । शोभायात्र का प्रमुख आकर्षण दिव्य रथ पर विराजमान श्री श्याम प्रभु का विराट स्वरूप होगा – रथ की सजावट का कार्य जारी है । शोभयात्रा नगर के विभिन्न मार्गों का भृमण करते हुए श्री श्याम मन्दिर पहुँचेगी ।

दिनाँक 07 सितम्बर 2019 शनिवार

मोहत्सव के तीसरे दिन श्री प्रभु के दिव्य शीश का मनोहरी श्रृंगार – बजरंगबली का दिव्य श्रृंगार व शिव परिवार का रजत श्रृंगार ।
रात्रि 9 बजे से मुख्य कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश पूजन के साथ होगा । मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समझसेवी सह संसद श्री संजय सेठ जी होंगे जो मण्डल द्वारा प्रकाशित भजन पुस्तिका के 52 वें अंक का विमोचन करेंगे ।
रात्रि 10 बजे श्री श्याम प्रभु की अष्ट प्रहर की दिव्य ज्योत प्रज्वलित की जाएगी । ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ ही देश के प्रसिद्ध भजन गायक श्री रवि बेरीवाल ( कोलकाता ) , श्री श्याम प्रचार मण्डल ( कोलकाता ) , श्री श्याम मण्डल गुमला , श्री श्याम मण्डल डालटनगंज व रानीगंज आदि के भजन गायक प्रमुख रूप से भाग लेंगे । इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को 251 सवामनी भोग , छप्पन भोग , फल – मेवा एवं केशरिया दूध – राबड़ी आदि का भोग अर्पित किया जाएगा ।

दिनाँक 08 सितम्बर 2019 रविवार

अष्ट प्रहर कीर्तन जारी रहेगा ।
प्रातः 7 बजे से 251 पुरुष व महिलाएं सस्वर सुन्दर काण्ड के पाठ का वचन करेंगे । दोपहर 12:30 बजे श्री श्याम प्रभु को सवामनी का भोग अर्पित किया जाएगा । स्थानीय भजन मण्डलियाँ श्री हनुमान मण्डल व शिव भक्त मण्डल आदि इस अवसर पर भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे । अपराह्न बाहर से आई भजन मण्डलियाँ के प्रमुख गायक भजन पेश करेंगे । रात्रि 8 बजे से देश के प्रसिद्ध भजन गायक श्री संजय सैन ( सूरजगढ़ ) अपनी अमृत वाणी से भजनों की वर्षा करेंगे जो रात्रि 10 बजे तक समापन तक जारी रहेगा ।
रात्रि 10 बजे महाआरती के साथ 52 वें मोहत्सव का समापन होगा । अष्ट प्रहर प्रसाद वितरण जारी रहेगा ।
श्री श्याम मण्डल , राँची धर्मानुरागी जनता से मोहत्सव में भाग लेने की अपील करता है ।

Leave a Reply