Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आर्थिक रूप से कमजोर दो कन्याओं का कराया विवाह

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 21, 2024 ::

शहर के जाने-माने समाजसेवी तुषार कांति शीट व उनके अन्य सहयोगी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आर्थिक रूप से कमजोर दो अभिभावकों की पुत्रियों का विवाह रविवार को मोरहाबादी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में संपन्न कराया।
दोनों कन्याओं के वैवाहिक कार्यक्रम में वर-वधु पक्ष के लगभग ढाई सौ रिश्तेदार, परिजन व शुभचिंतक सामूहिक प्रतिभोज में शामिल हुए और वर-वधु को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर समाजसेवियों द्वारा वर-वधु को दैनिक उपयोग की सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई।
श्री शीट ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर कन्या के अभिभावकों ने अपनी पुत्री के विवाह में आ रही बाधाओं के संबंध में चर्चा करते हुए अपनी समस्याएं रखी। इसपर उन्होंने अपने सहयोगियों से विचार-विमर्श कर दोनों कन्याओं का विवाह संपन्न कराने का निर्णय लिया।
वैवाहिक समारोह में आलोक मजुमदार, तनय शीट, डॉ.स्मिता डे,अमिताभ दास, अंजन घोष, अरुण सिन्हा, आनंद रंजन घोष, सोमेन दत्ता तन्मय मुखर्जी, विनोद प्रकाश, विवेक राय, आलोक नंदी, मृणाल बोधक, बीबी नंदी, कृष्णा कंचन राय, दिलीप भाटिया, मुनमुन घोष, अजंता काली, मंतोष मजुमदार, अर्चना चक्रवर्ती, अरुण विश्वास, गोपी धीवर, सुधा कृष्ण बेग, सोहनी मजुमदार, श्रावंती शीट सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विवाह के बाद वर-वधु पक्ष के लोगों ने समाजसेवियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply