Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

समाजसेवी दीपक गुप्ता ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के बीच मनाया रक्षाबंधन

राची, झारखण्ड | अगस्त | 31, 2023 ::

असिस्टेंट प्रोफेसर सह समाजसेवी दीपक गुप्ता ने गुरूवार को ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के बीच बस्ती के बच्चियों से अपनी कलाई में रक्षासूत्र बंधवाकर रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधकर सिर पर तिलक किया।
साथ ही मुंह मीठा कराकर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की गई।
दीपक गुप्ता ने इस मौके पर रक्षाबंधन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के अटूट प्रेम पवित्र व मजबूत रिश्ते का त्यौहार है।
रक्षाबंधन का यह त्योहार भाई बहन के रिश्ते को और मजबूत बनाता है।

यह पर्व लोगों के जीवन में स्नेह और सद्भाव की भावनाओं को मजबूत करे. बहनों द्वारा अपने भाइयों की कलाई पर ‘राखी’ बांधने की प्रथा यूं ही सदैव बनी रहे.
चटकपुर उपमुखिया नमिता देवी बताया कि हमें रिश्तों की अहमियत को समझना चाहिए और पूरी शुद्ध भावना से इन रिश्तों को निभाना चाहिए। बंधन भाई-बहन के बीच बिना शर्त के प्रेम को प्रदर्शित करता है।
एक धागे के बदले में भाई बहन के हर दुख दर्द में, बहन की रक्षा का विकास करता है।
मौके पर गांव के बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और एक-दूसरे को राखी बांधी।
समाजसेवी दीपक गुप्ता ने इस अवसर पर बेटियों को बतौर उपहार खाद्य सामग्री वितरित किये।
मौके पर चटकपुर उपमुखिया नमिता देवी,अंगनबाडी सेविका सुमन देवी, शोभना कुमारी, सीमा देवी, प्रकाश लोहरा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply