-
श्रीमती शशि शालिनी कुजूर, डाक महाध्यक्ष, झारखंड परिमंडल द्वारा झारखण्ड के वनस्पति और जीव पर आधारित मैक्सिम कार्ड दिनांक10.2017 को समय 12.15 अपराहन जारी किया |
-
यह मैक्सिम कार्ड झारखण्ड में प्रथम बार जारी किया गया है ।
रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 12, 2017 :: मुख्य डाक महाध्यक्ष कार्यालय, झारखंड परिमंडल, राँची में श्रीमती शशि शालिनी कुजूर, डाक महाध्यक्ष, झारखंड परिमंडल द्वारा झारखण्ड के वनस्पति और जीव पर आधारित मैक्सिम कार्ड जारी किया किया गया । यह मैक्सिम कार्ड झारखण्ड में प्रथम बार जारी किया गया है । इस अवसर पर परिमल सिन्हा, निदेशक डाक सेवाएं, झारखंड परिमंडल, एन. सरकार, सहायक डाक महाध्यक्ष, झारखंड परिमंडल, के डी. सिंह, वरिष्ठ डाक अधीक्षक, राँची एवं अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित थे | यह मैक्सिम कार्ड एक अति संग्रहणीय वस्तु है तथा विश्व भर के डाक संग्राहकों में इसकी काफी मांग हैं | इस मैक्सिम कार्ड में राष्ट्रीय पशु बाघ, राज्यकीय पशु हाथी, जंगली भैंसा तथा झारखंड के वनस्पतियों को दर्शाया गया है |