रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 13, 2017 :: देशप्रिय क्लब परिसर में सिंफनी म्यूजिकल्स द्वारा आयोजित सिंगिंग कंपिटीशन में मुख्य अतिथि महुआ माजी। साथ में कोलकाता के मशहूर गायक और जज शुभोजीत नाग, सिंफनी के चुमकी राय, मुकुल राय, देशप्रिय क्लब के प्रेसिडेंट असीम सरकार तथा पुरस्कृत प्रतिभागी।
