Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

झारखंड की पैरा सेटिंग थ्रोबॉल में महिला और पुरुष वर्ग ने जीता सिल्वर मेडल

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 04, 2022 ::  दिनांक 2/12/2022 को तमिलनाडु के कोयम्बतूर में प्रथम नेशनल पारा सिटिंग थ्रो बॉल एवं पारा सिटिंग बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, इस प्रतियोगिता में झारखंड, तेलंगाना, हरियाणा एवं कर्नाटक के टीमें भाग लिए थे, जिसमें मुकेश कंचन जी के निर्देशानुसार झारखंड के बालक, बालिकाओं के खिलाड़ी भाग लिए। जिसमें झारखंड के बालिका टीम की खिलाड़ी इस प्रकार है प्रतिमा तिर्की कैप्टन, अनीता तिर्की, महिमा उरांव, पुष्पा मिंज, तारामणि लकड़ा, असुंता लकड़ा, रोजनी कोडियार, साथ ही बालक टीम का खिलाड़ी इस प्रकार है सनोज महतो कैप्टन, चंदन लोहारा, भोला लकड़ा, बगिश त्रिपाठी, विशाल नायक, पवन लकड़ा, इत्यादि खिलाड़ी गण समिलित हुए। और इस प्रतियोगता में झारखंड की टीम उपविजेता हुए हैं, संस्था के अध्यक्ष राहुल मेहता, सचिव मुकेश कंचन, झारखंड के डिसेबल क्रिकेट एसोसियशन के सचिव सरिता सिन्हा, ब्लाईंड क्रिकेट एसोसियशन के रवि साशत्री, देनाप्रंव बाबू, संस्था के संरक्षक, झारखंड दिव्यंग अधिकार मंच के अध्यक्ष अजीत कुमार, बरटोला के समाज सेवी सुरेन्द्र महतो,Hundur के समाज सेवी मोहर महतो, महिला दिव्यांग मंच के संयोजक सोनाली पाल, इत्यादि गणमान्य लोग टीम को बधाई दिए। टीम कल 9.30 बजे सुबह रांची रेलवे स्टेशन पहुंचेगा।

Leave a Reply