Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

श्री कृष्ण प्रणामी अन्नापूर्णा भंडारे मे भजन गायन कर लगाया भोग

राची, झारखण्ड | जून | 09, 2024 ::

श्री कृष्ण प्रणामी अन्नापूर्णा भंडारे द्वारा पुंदाग स्थित निर्माणाधीन मंगल राधिका सदानंद दिव्यांग सेवाधाम आश्रम के प्रांगण मे स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में प्रत्येक रविवार को होने वाला 153 वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण भंडारा सत्संग भजन एव भक्तिभाव के साथ सम्पन्न हुआ।

परमहंस संत शिरोमणि डॉक्टर श्री श्री 108 श्री सदानन्द जी महाराज के आशीर्वाद से एम.आर.एस श्री कृष्ण प्रणामी सेवाधाम के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल उपाध्यक्ष निर्मल जालान एवम कार्यक्रम संयोजक विशाल जालान के नेतृत्व में रमेश सीमा चितलांगिया ने अपनी सुपुत्री भिलवाडा निवासी अंकिता चितलांगिया, कृतिका चितलांगिया संग मंदिर मे लगे भगवान की तस्वीर एव मुर्ति के रुप मे विराजमान श्री राज श्यामा महारानी को भंडारे का भोग अर्पित कर आरती की. आरती करने के समय पुरा मंदिर परिसर प्राणनाथ प्यारे की जय राज श्यामा महाराज की जय गुरु जी सदानंद जी महाराज के जय जयकारो से गुंजमान हो रहा था।

संस्था के निर्मल जालान सज्जन पाडिया, मनीष सोनी, चिरंजीलाल खणडेलवाल ने भगवान के दर पर भोग लगाते हुए यह भजन गायन कर भोग लगाया

आवत आज सखी मन मोहन सुन मोरो जीयो हर्षाय रे बालो सुन मोरो जीयो हर्षाय रे, तोरन बंध बंधे हैं भवन मे मोतियन चोख पुराये रे बालो, मोतियन चोख पुराये रे बालो,प्रेम पावडो में डालु पीया जी को।

प्रणामी समाज के लोकप्रिय भजन का गायन करके चितलांगिया परिवार ने श्री राजशयामा जी को भोग अर्पित किया।भोग अर्पित करने के समय पूरा मंदिर श्रध्दा भाव में डूबा हुआ था। भोग लगे प्रसाद को चितलांगिया परिवार ने विशाल भंडारे में मिश्रित करके सर्वप्रथम मंदिर में उपस्थित पुरोहित को प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद श्री राज श्यामा जी महाराज की जय जयकारों के साथ मंडल के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल के नेतृत्व में उपाध्यक्ष निर्मल जालान ने चितलांगिया परिवार ने श्री कृष्ण भंडारे का प्रसाद का वितरण प्रारंभ किया।

153 वे श्री कृष्ण भंडारा के वितरण का समय होते-होते मंदिर परिसर भक्तों से भर गया एवं मंदिर परिसर में लंबी-लंबी कतारे लग गई। श्री राज श्यामा की जय जयकारों से पूरा पुंदाग रोड गूंज रहा था ।

आज के निःशुल्क श्री कृष्ण भंडारे में पुड़ी, कचोडी,आलू चना टमाटर मिश्रित सब्जी, भेजिटेबल पुलाव,केसरिया खीर,जलेबी,जलजीरा जुस, मेंगो पंच (फुर्टी) एवम आलु चिप्स के पैकेट का भंडारे का प्रसाद कार्यक्रम संयोजक विशाल जालान सह संयोजक ओमप्रकाश सरावगी, पवन पोद्दार एव विष्णु सोनी के दिशा निर्देश में श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में निर्मित किया गया था। लगभग 1100 से ज्यादा भक्तजनों ने भंडारे का महाप्रसाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक विशाल जालान,अरविंद अग्रवाल, मनीष बीयानी,रमेश चितलांगिया,ओमप्रकाश सरावगी, विष्णु सोनी, पवन पोद्दार, सुरेश चौधरी, सुरेश भगत, पुर्णमल सर्राफ, सुरेश अग्रवाल, सज्जन पाडिया, अंजनी अग्रवाल, चिरंजीलाल खणडेलवाल, अंजनी अग्रवाल, महिला समिति की वरिष्ठ सदस्या विधा देवी अग्रवाल,किरण बियानी, अंकिता चितलांगिया, सीमा चितलांगिया, कृतिका चितलांगिया, गाडोदिया, सुनिता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल सहित 50 से ज्यादा सम सेवकों ने भंडारा वितरण में सहयोग किया।

Leave a Reply