रांची, झारखण्ड | दिसम्बर | 02, 2021 : आज प्रातः 7 बजे से साढ़े आठ बजे तक बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय,सेक्टर-2,धुर्वा,रांची के सभागार में संचालित रांची जिला क्रीड़ा भारती मलखंब केन्द्र का निरीक्षण अखिल भारतीय क्रीड़ा भारती के संगठन मंत्री श्री प्रसाद महानकर जी एवं अखिल भारतीय क्रीड़ा भारती के सह मंत्री श्री मधुमय नाथ जी ने संयुक्त रूप से किया।
इनके साथ झारखंड राज्य क्रीड़ा भारती के प्रांतीय मंत्री श्री राजीव कुमार एवं प्रांत के सह मंत्री श्री संजीत कुमार राय विशेष रूप से उपस्थित थे।
सभी अतिथियों का स्वागत बंगीय सांस्कृतिक परिषद के विधालय सचिव श्री सजल बनर्जी ने किया।
जबकि मंच सह खिलाड़ियों का पोल मलखंब , हैंगिंग मलखंब ,रोप मलखंब एवं पोल पिरामिड ,रोप पिरामिड प्रदर्शन का संचालन रांची जिला क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष श्री अजय झा ने किया।
इस अवसर पर मलखंब खेल के वरीय राष्ट्रीय खिलाड़ी संजय कुमार , शुभम प्रसाद , अमन तिर्की , विकास कुमार एवं शुभम प्रसाद ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
इस अवसर पर सीनियर बालक वर्ग में वरीय राष्ट्रीय खिलाड़ी इस्तियाक अंसारी , निखिल कुमार , रॉकी कुमार , जीतेश कुमार , विकास कुमार, ने पोल , हैंगिंग , रोप मलखंब पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। जबकि जूनियर बालक वर्ग में पिंटू कुमार , राकेश कुमार , रोहन कुमार , शिवा कुमार , अभिषेक उरांव ने पोल मलखंबपर शानदार प्रदर्शन किया।
सीनियर बालिका वर्ग में वरीय राष्ट्रीय खिलाड़ी रश्मि कुमारी , खुशी कर्मकार , मनिता उरांव , सिम्पी कुमारी ने रोप मलखंब पर कई अदभुत कौशल दिखाकर सबको अचंभित कर दी। जबकि जूनियर बालिका वर्ग में सात साल की खिलाड़ी रिशिका कुमारी , रिया ठाकुर , राजलक्ष्मी कुमारी , वैश्वनवी कुमारी ने रोप मलखंब पर अदभुत आसन का प्रदर्शन किए।
इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों के द्वारा पोल एवं रोप मलखंब पर कई आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय क्रीड़ा भारती के संगठन मंत्री ने अपने संबोधन में रांची जिला क्रीड़ा भारती मलखंब केंद्र को विस्तार करने की बात कही। खिलाड़ियों को किसी भी संसाधन की कमी न हो इसके लिए प्रांतीय मंत्री श्री राजीव कुमार और सहमंत्री श्री संजीत कुमार रॉय को प्रसाद महानकर जी जल्द से जल्द सभी बालक खिलाड़ियों को जर्सी पैंट और सभी बालिका खिलाड़ियों को मलखंब कॉस्टयूम एवं इस केंद्र को दस मैट (गद्दा) उपलब्ध कराने की बात कही।