राची, झारखण्ड | जून | 09, 2024 ::
रांची प्रेस क्लब में शोक सभा का आयोजन !
रांची: भारत के मीडिया मुगल कहे जाने वाले ईटीवी ग्रुप के चेयरमैन और रामोजी फ़िल्म सिटी के मालिक पदम् विभूषण रामोजी राव को रांची प्रेस क्लब में रांची के पत्रकार समूह ने पुष्पांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि दी.
भारतीय मीडिया के युगपुरुष रहे दिवंगत रामोजी राव के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा गया.
रांची प्रेस क्लब में आयोजित शोक सह श्रद्धांजलि सभा में रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, सचिव अमरकांत सहित बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया.
इस श्रद्धांजलि सभा मे वैसे लोगों ने भी भाग लिए जो कभी न कभी किसी भी रूप में ईनाडु ग्रुप से जुड़े रहे और आज अलग अलग क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं.
* भारत में पत्रकारिता के उच्चतम मानक तय की- सुरेंद्र सोरेन
दिवंगत रामोजी राव के श्रद्धांजलि देते हुए रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पूर्व ईटीवीयन सुरेंद्र सोरेन ने रामोजी राव के व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि रामोजी राव सबके लिए बहुत सहज रहने वाले व्यतित्व के धनी व्यक्ति थे. पिछले वर्ष झारखंड विधानसभा के मीडिया शिष्टमंडल के साथ हैदराबाद में रामोजी राव से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए सुरेंद्र सोरेन ने कहा कि उन्होंने पत्रकारिता में उच्च मापदंड तय किया . उन्होंने कहा कि यह रामोजी राव का कुशल मार्गदर्शन का ही नतीजा रहा कि पूरे देश में ETV ने आमजन के बीच सम्मान अर्जित किया और पत्रकारों की एक लंबी श्रृंखला बनीं.
रांची प्रेस क्लब के सचिव अमरकांत ने कहा कि क्षेत्रीय टेलीविजन पत्रकारिता के भीष्म पितामह रहे और पत्रकारिता के कसौटी पर पत्रकार अपने मापदंडों पर खड़ा उतरें इसकी जीवन पर्यंत रामोजी राव कोशिश करते रहे.
लंबे दिनों तक ETV से जुड़े रहे वरिष्ठ नेता पत्रकार राजेश कुमार ने कहा देश की पत्रकारिता में निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा दिया. वह ईमानदार और स्वच्छ पत्रकारिता के हिमायती रहे ,आज जब चैयरमैन सर हमलोगों के बीच नहीं है लेकिन उनके बताए मार्ग ही पत्रकारिता के सही मार्ग है .
प्रेस क्लब में आयोजित शोक सभा में भुवन किशोर झा, सुशील कुमार सिंह, भुवन किशोर झा, मनोज कुमार, दिवाकर तिवारी, उपेन्द्र कुमार, हितेश कुमार चौधरी, नवीन कुमार, जगदीश सिंह, हेमन्त पाठक, हेमन्त चौरसिया, सौरभ शुक्ला, चंदन, चंदन वर्मा, संजय कुमार सिंह, नलिन कुमार, परमानंद सिंह, अमित परमार, संजय सिन्हा, डॉ पूनम सिन्हा सहित कई पत्रकार शामिल हुए.