रांची, झारखण्ड । फरवरी | 14, 2018 :: शिवजी बिहाने चले
पालकी सजाय के…
शिवरात्रि के पावन पर्व पर रांची में शिव बारात निकाली गई जिसमें कई झांकियां भी शामिल थी।
शिव बरात में नंदी पर बैठकर भगवान शिव व पार्वती की झांकी निकली तो उनके साथ नाचते-गाते भूत-प्रेत और सैकड़ों शिवभक्तों ने जयकारों से माहौल को शिवमय कर दिया।
तस्वीर हरदीप की