Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

शरद पूर्णिमा के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने किया खीर के प्रसाद का वितरण 

राची, झारखण्ड  | अक्टूबर  | 10, 2022 ::  साहित्य के अनुसार मान्यता है कि शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा की किरणे ओषधियाँ के गुणो से युक्त अमृत के समान होती है शाखा अध्यक्ष पुजा सरावग़ी ने कहा आज की रात खुले आसमान में खीर रखते ह जब चंद्रमा की किरणे खीर पर पड़ती ह तो यह कई गुना गुनकारी हो जाती ह , सुबह इसका सेवन करते ह , यह रोग प्रतिरोधक छमता को बढ़ाता ह।
मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने जानकारी दी आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने रातु रोड स्थित साई मंदिर के बाहर खीर ओर बूँदिया का वितरण किया । मोके पर निवर्तमान अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल वर्तमान अध्यक्ष पुजा सरावग़ी सचिव स्वेता भाला उपस्थित रही ।

Leave a Reply