Breaking News Latest News झारखण्ड

स्त्री सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा सामूहिक रूप से पढ़े जा रहे श्री सुखमनी साहिब जी के पाठों का समापन

रांची, झारखण्ड | जून | 07, 2019 :: स्त्री सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा सामूहिक रूप से पढ़े जा रहे श्री सुखमनी साहिब जी के पाठों का आज 7 जून,शुक्रवार शाम को समापन हो गया. कल 8 जून एवं परसों 9 जून को पंचम पातशाह श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज का शहीदी गुरुपर्व बनाया जाएगा
दोपहर 3:30 बजते ही कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा महिला श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया.पिछले 40 दिनों से रोजाना शाम को पढ़े जा रहे पाठों का आज अंतिम दिन था.दोपहर 3:30 बजे श्री सुखमनी साहिब जी के सामूहिक पाठ की शुरुआत हुई और शाम 4:30 बजे इसका समापन हुआ.
इससे पहले सभा की शीतल मुंजाल द्वारा ” ऐसे गुर को बल बल जाइए आप मुकत मोहे तारे…..” तथा ” जपयो जिन अरजन देव गुरु फिर संकट जोन गरब ना आयो……..” शबद गायन किया.
श्री आनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुकुमनामा और कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ पिछले 40 दिनों से चले आ रहे इस समागम का आज समापन हो गया.समाप्ति के बाद स्त्री सत्संग सभा द्वारा श्रद्धालुओं के लिए चाय एवं नाश्ता का लंगर चलाया गया.
स्त्री सत्संग सभा के इस 40 दिनों के समागम में सभा की गीता कटारिया,बिमला मिढ़ा,बबली मिढ़ा,बीवी प्रीतम कौर,तीर्थी काठपालिया,कमला मिढ़ा,सुषमा गिरधर,मनजीत कौर,शीतल मुंजाल,महेंद्र कौर बेदी,सिल्की मिढ़ा,इंदु पपनेजा,नीता मिढ़ा,बेबी मुंजाल,बंसी मल्होत्रा,रेशमा गिरधर,रमेश गिरधर,मनोहरी काठपाल,अमर बजाज,उषा झंडई,मीना गिरधर,ममता थरेजा,नीतू किंगर,अंजू काठपाल,सिंपल वाधवा,रानी तलेजा की सक्रिय भूमिका रही.
सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि सत्संग सभा द्वारा कल 8 जून एवं परसों 9 जून को पंचम पातशाह श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज का शहीदी गुरुपर्व बनाया जाएगा जिसमें विशेष रूप से शिरकत करने राँची पहुंच रहे सिख पंथ की महान शख्सियत श्री अकाल तख्त साहिब एवं श्री केशगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी मनजीत सिंह जी कथा वाचन करेंगे तथा महान कीर्तनी जत्था भाई मोहिंदरजीत सिंह जी( दिल्ली वाले ) शहर की साध संगत को अपने कीर्तन से निहाल करेंगे. 8 जून,शनिवार को विशेष दीवान सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक एवं रात को 8:00 से 11:30 बजे तक सजाया जाएगा एवं 9 जून,रविवार को यह सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक सजाया जाएगा.दोनों दीवानों की समाप्ति के पश्चात गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा तथा सभी दीवानों का यू ट्यूब के चैनल मेरे साहिब पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.

Leave a Reply