Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

बुटी मोड़ के पास शोकफ के नए कराटे सेंटर का उद्धघाटन :: 3 नवम्बर शाम से दी जाएगी कराटे ट्रेनिंग 

राची, झारखण्ड  | अक्टूबर  | 20, 2022 ::  शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा बुटी मोड़ के पास स्थित लिटिल विंग्स स्कूल परिसर में एक नया कराटे ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया गया है जिसमें 3 नवम्बर शाम से कराटे ट्रेनिंग दी जाएगी। स्कूल के स्टूडेंट्स को स्पेशल ट्रेनिंग हांशी मानस सिन्हा और सेंशी उमेश रजक के द्वारा दिया गय। स्कूल के डायरेक्टर श्री रामेंद्र जी और प्रिंसिपल श्रीमती नीता सिंह भी उपस्थित थे। इस सेंटर में स्पेशल ट्रेनिंग हांशी मानस सिन्हा और रेगुलर ट्रेनिंग सेंसी उमेश कुमार रजक के द्वारा दिया जाएगा। ट्रेनिंग प्रत्येक गुरुवार संध्या और रविवार संध्या को 4.30 से 6 बजे तक दिया जाएगा। ये सेंटर शोतोकान कराटे फेडरेशन के द्वारा संचालित किया जायेगा। इस सेंटर के लिए नामांकन नवम्बर माह तक निः शुल्क रहेगा।

 

Leave a Reply