Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

सात दिवसीय महाशिवपुराण कथा 1 अगस्त 2023 से राची मे : स्वामी श्री पुरिपूर्णानन्द जी करेगे कथा का वाचन

राची, झारखण्ड | जुलाई | 28, 2023 ::

पावन श्रावण सह अधिमास के शुभ अवसर पर श्री श्याम मण्डल के तत्वाधान में अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनांक 1 अगस्त 2023 से 7 अगस्त 2023 सोमवार तक सात दिवसीय महाशिवपुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है ।

व्यासपीठ पर विराजमान होकर स्वामी श्री पुरिपूर्णानन्द जी के मुखारविन्द से कथा का वाचन होगा ।
इस अवसर पर पूरे मन्दिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है । मण्डल के सदस्य विगत 15 दिनों से पूर्ण समर्पण भाव से तैयारियों में लगे हुए हैं ।
इस अवसर पर मन्दिर में विराजमान श्री श्याम प्रभु एवम बजरंगबली का रोजाना नवीन श्रृंगार किया जाएगा विशेष कर शिव परिवार का रजत श्रृंगार किया जाएगा ।
प्रथम दिवस 1 अगस्त 2023 को श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर से पूजन कर शिवमहापुराण ग्रंथ को ससम्मान श्री श्याम मन्दिर में लाकर विराजमान किया जाएगा ।
इस अवसर पर 51 महिलाएं कलश मस्तक पर लेकर कलश यात्रा साथ चलेंगी ।
यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शुरू होगा ।
आग्नतुक भक्तों की सुविधा के लिए मण्डल के सदस्य तत्पर रहेंगे साथ ही भक्तों की चरण पादुका रखने की विशेष व्यस्था की जा रही है ।
प्रतिदिन सांय 7:30 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा ।
आज के प्रेस वार्ता में मण्डल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बागला , मंत्री धीरज बंका , पूजा जागरण मंत्री विवेक ढांढनीयां, विकाश पाड़िया उपस्थित थे।

Leave a Reply