हैदराबाद । नवम्बर | 03, 2017 :: हैदराबाद स्थित बालयोगी इनडोर स्टेडियम में आई एस टी ए एफ सेपक टकरा वर्ल्द वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रारंभ हो गयी।
इस चैंपियनशिप में कुल 18 देशों के खिलाडी एवम अधिकारी भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन तेलंगना के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर महेंद्र रेड्डी ने किया। इस अवसर ओर इंटरनेशनल सेपक टकरा फेडरेशन के सेक्रेटरी जेनरल दातो अब्दुल हलीम कादिर, डिप्टी प्रेसिडेंट बुंचाई लोरहिपत एवम सेपक टकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट डॉ इस आर प्रेमराज, सेक्रेटरी योगिंदर सिंह दहिया आदि मौजूद थे।
यह प्रतियोगिता तेलंगाना सेपक टकरा एसोसिएशन के द्वारा इंटरनेशनल सेपक टकरा फेडरेशन एवम सेपक टकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है।