Breaking News कैंपस

भिवानी : चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय में कृषि एवं भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 18 अप्रैल को

 

भिवानी 16 अप्रैल, चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय एवं हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में कृषि एवं भारतीय अर्थव्यवस्था विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय के प्रेम नगर स्थित नए परिसर में 18 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे किया गया है। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री पवन जिंदल शिरकत करेंगे। राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर राजकुमार मित्तल करेंगे। संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक प्रोफेसर ओपी चौधरी एवं एनआईएफटीईएम कुंडली सोनीपत के कृषि विशेषज्ञ डॉ सुनील पारीक संबोधित करेंगे। बतौर विशिष्ट अतिथि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह एवं श्री घनश्याम सर्राफ पूर्व मंत्री एवं विधायक शिरकत करेंगे।
इस राष्ट्रीय संगोष्ठी की संरक्षक विश्वविद्यालय की कुलसचिव श्रीमती ऋतु सिंह, आयोजन सचिव श्री संजय राठी अध्यक्ष हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस एवं समन्वयक डॉ सोनिका विभागाध्यक्ष मीडिया एवं कम्युनिकेशन स्टडीज विभाग हैं। इस कार्यक्रम में मीडिया एवं कृषि क्षेत्र से जुड़े 200 लोग सहभागिता करेंगे। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में कृषि क्षेत्र में भीड़ से हटकर बेहतर कार्य करने वाले 21 किसानों सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply