Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

झारखंड मलखंब अकादमी में नये सत्र हेतु बालक -बालिका/पुरुष -महिला वर्ग का नामांकन के लिए चयन सह प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

राची, झारखण्ड | फरवरी | 25, 2024 ::

आज बंगीय सांस्कृतिक परिषद विद्यालय ,सेक्टर-2 , धुर्वा रांची में झारखंड मलखंब अकादमी में नियमित अभ्यास के लिए बालक- बालिका /पुरुष-महिला वर्ग का नामांकन करने के लिए चयन सह प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन झारखंड संघ के महासचिव सह निदेशक झारखंड मलखंब अकादमी के अजय झा ने किया । इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान नये सत्र 2024-2025 के लिए 60 बालक-बालिकाओं का चयन किया जाएगा , जो पूर्ण रूप से डे बोर्डिंग होगा एवं 20 बालक जो झारखंड राज्य के दूसरे जिलों से चयन किया जाएगा उनको अकादमी के द्वारा नि:शुल्क आवासीय व्यवस्था की जाएगी।
इस प्रशिक्षण शिविर में पूरे राज्य के किसी भी जिले के इच्छुक बालक -बालिका खिलाड़ी प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मुख्य प्रशिक्षक अजय झा, सहायक प्रशिक्षक संजय कुमार, कौशल कुमार, सरिता कुमारी के देखरेख में चल रहा है।
प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन तीस बालक-बालिका ने भाग लिया।
इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य प्रशिक्षक अजय झा के द्वारा सर्वप्रथम सभी खिलाड़ियों को समतल जमीन पर योगासन का अभ्यास करने के उपरांत पोल मलखंब , रोप मलखंब , हैंगिंग मलखंब एवं पिरामिड के कौशल्य का बारिकियों से अभ्यास कराया।

Leave a Reply