शेखपुरा, । नवम्बर | 15, 2017 :: बिहार लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के अघ्यक्ष व जमुई संसदीय सीट से लोजपा संासद चिराग पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी निजी क्षेत्र में आरक्षण का सर्मथन करता है। ताकि वंचित समुदाय को उसका अधिकार मिल सके। उन्होंने कहा कि आरक्षण की समीक्षा का वर्तमान में कोई जरूरत अभी नही है। वे बुधवार को शेखपुरा सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवाल का जबाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज के वंचित वर्ग को सामाजिक और आर्थिक समानता मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भी समाज के वंचित वर्ग को पूरी सामाजिक स्वीेकार्यता नही मिली है। उन्होंने कहा कि मंदिर में प्रवेश के बाद उसे शुद्व करने हेतू धुलाई की घटना भी हुई है। इसमें सामाजिक बदलाव की जरूरत है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने देश में युवा आयोग के गठन किये जाने की माॅग केन्द्र सरकार से की ताकि देश के सभी युवाओं को सारी सुविधाओं की जानकारी मिल सके। उन्होंने अपने प्रेस काॅन्फेंस में जिला के प्रशासनिक अधिकारियों पर विकास कार्यो में शिथिलता बरतने की भी बात कही। उन्होंने अपना दर्द बयाॅ करते हुए कहा कि उन्हंे जमुई में इसकों लेकर धरना पर भी बैठना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे मुख्यमंत्री से भी अपनी बात रख चुके है। इस मौके पर लोजपा जिला अघ्यक्ष चंदन यादव, भाजपा जिला अघ्यक्ष संजीत प्रभाकर, भाजपा नेता नवल किषोर पासवान, शेखर पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।
शेखपुरा बिहार से सत्येन्द्र कुमार की रिर्पोट