Bjp ranchi mahanagar organized programme in every mandal of all booths on occasion of bhagwan birsa munda jayanti and Jharkhand Foundation day
Breaking News

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस पर भाजपा राँची महानगर के सभी मंडलों के सभी बूथों पर कार्यक्रम आयोजित

रांची, झारखण्ड । नवम्बर | 15, 2017 :: भारतीय जनता पार्टी, राँची महानगर के तत्वाधान में सभी मंडलों में सुबह मोटरसाईकिल जुलूस निकाली गयी एवं सभी मंडल अध्यक्छ के नेतृत्व में अपने मंडल के बूथ छेत्रों में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं झारखंड राज्य की स्थापना करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के दीर्घायु होने की कामना करते हुये झारखंड के विकास में उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा करते हुये लोगों के बीच मीठाई बाँटी गई एवं झारखंड अलग राज्य के स्थापना में भाजपा के योगदान पर लोगों के बीच विस्तार से चर्चा गई।
Bjp ranchi mahanagar organized programme in every mandal of all booths on occasion of bhagwan birsa munda jayanti and Jharkhand Foundation day
अरगोड़ा, चुटिया एवं हिंदपीढी मंडल के मोटरसाईकिल जुलूस एवं बूथ के कार्यक्रम में शामिल महानगर अध्यक्छ मनोज मिश्रा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के जयंती को पार्टी महानगर के सभी बूथों पर उत्सव के रूप में मना रही है एवं राज्य गठन में पार्टी की भूमिका एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को लोगों को बताने का काम किया जा रहा है।

अपर बाजार मंडल के कार्यक्रम में जिला महामंत्री के के गुप्ता ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर सरकार के साथ-साथ संगठन की ओर से बूथों तक कार्यक्रम आयोजित किया जाना सराहनीय कदम है।

सुखदेव नगर मंडल में जिला महामंत्री राजू सिंह ने कहा कि अलग राज्य भाजपा की ही देन है और राज्य के विकास के लिये पार्टी कृतसंकल्पित है।

विभिन्न मंडलों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सत्यनारायण सिंह, गामा सिंह, जनार्दन शाह, वरूण साहु, पंकज वर्मा, सुजीत उराँव, अजय अग्रवाल, प्रकाश साहु, उषा टोप्पो, अरूण पांडेय, मुकेश कुमार सिंह, बसंत दास, बजरंग वर्मा, अरविंद सिंह पिंटू, प्रेम सिंह, सुबेश पांडेय, राजेश सिंह, रामलगन राम, छत्रधारी महतो, सुरज साहु, डा. बिरेंद्र बहादुर, बिनोद महतो, बलसाय महतो, जीतन यादव, सुजीत चौरसिया, रामजी प्रसाद, कामेश्वर सिंह, अजय गिरि, संतोष मिश्रा, ओमप्रकाश पांडेय, नंदकिशोर अरोड़ा, सुधीर सिंह, बैजू सोनी, राजेश प्रसाद, नंदकिशोर सिंह, विशाल साहु, रविंद्र शर्मा, नीरज प्रजापति, मधुकांत सिंह, जितेंद्र सिंह, जगदीश दास, राजेश बब्बन, रंजीत कुमार, संतोष राम, सूर्यप्रताप, सुजीत शर्मा, इंद्रराज आनंद, सन्नी वर्मा, दीवाकर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुये।

Leave a Reply