राची, झारखण्ड | दिसम्बर | 14, 2024 ::
डीएवी शिक्षा दीप विद्यालय (सीआईएससीई से सम्बद्ध एवं आईसीएसई पाठ्यक्रम),जयप्रकाश नगर शाखा रांची में प्राचार्य आलोक कुमार के निर्देशन मे विद्यालय के सभी कक्षा के टॉपर विद्यार्थियों के बीच पुरस्कार वितरण समारोह, विज्ञान प्रदर्शनी एवं पैनेसिया बायोटेक के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य जांच एवं उनके बीच पौष्टिक पोषण वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ.शिप्रा कमल (परामर्शदाता विकासात्मक एवं व्यवहार बाल रोग विशेषज्ञ) एवं विशिष्ठ अतिथि डीएवी शिक्षादीप विद्यालय के निदेशक शिव शिवनंदन पाठक एवं छात्र क्लब चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया
इसके पूर्व विद्यालय के प्रभारी शिक्षिका कुमारी मेघा दास द्वारा सभी अतिथियों को तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक कक्षा के प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले निम्नलिखित विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
शगुन चौधरी-कक्षा नर्सरी,
इनाया तिर्की-कक्षा प्रेप,
दिव्यांश सिंह कक्षा -1,
विशाल पासवान – कक्षा 2,
शाक्षी कच्छप – कक्षा 3,
गोलू कुमार – कक्षा 4,
राज आर्यन – कक्षा 5,
उत्कर्ष पांडे – कक्षा 6,
आरोही चौधरी- कक्षा 7,
एवं सोनम कुमारी – कक्षा 8,
विज्ञान प्रदर्शनी विज्ञान शिक्षक गौरव झा के निर्देशन मे आयोजित की गई जिसमें निम्नलिखित समूह के बच्चों ने चमत्कारिक प्रदर्शन की,
कक्षा-3 (डॉ.होमी जहांगीर भाभा ग्रुप) के लाडली कुमारी,साक्षी कुमारी,अभिलाषा कुमारी, चांदनी कुमारी ने कम्बशन ( दहन) परियोजना की प्रस्तुति की,
कक्षा-4 (सर आइजैक न्यूटन ग्रुप) के बच्चे आयुष, गोलू कुमार, कृष्ण कुमार, हर्ष कुमार ने
वॉटर फाउंटेन परियोजना की प्रस्तुति की,
कक्षा -5 (ऐ.पी.जे.अब्दुल कलाम ग्रुप)के बच्चे ऋत्विक राज,राज आर्यन,छोटू महली,सृष्टि,सोनम गुप्ता ने ज्वालामुखी परियोजना की प्रस्तुति की।
कक्षा – 6 (सतीश धवन ग्रुप)
के बच्चे अनमोल कुमार,अनीश कुमार,उत्कर्ष कुमार,तेजश कुमार ने चंद्रयान 3 परियोजना की प्रस्तुति की।
कक्षा -7 (डॉ.जे.सी.बोस ग्रुप)
के बच्चे आरोही कुमारी,जानवी कुमारी,मनीष कुमार,पीयूष कुमार,पंचम कुमार ने 3 डी. होलोग्राम परियोजना की,
कक्षा -8 (डॉ.सी.वी.रमन ग्रुप) के बच्चे त्रिशा तिर्की,सोनम कुमारी, अंकिता कुमारी,निराली कुमारी, लवली कुमारी ने हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्लांट परियोजना की प्रस्तुति की।मौके पर मुख्यअतिथि डॉ.शिप्रा कमल ने कहा सभी छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है मै सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं एवं बच्चों को यह सफलता विद्यालय के सभी समर्पित शिक्षकों की टीम एवं अच्छे मार्गदर्शन से ही मिली है इसके लिए मैं सभी शिक्षकों को भी धन्यवाद देती हूं।
निदेशक शिवनंदन पाठक ने कहा ये सभी बच्चे भविष्य के वैज्ञानिक हैं निश्चित रूप से बच्चे विद्यालय का नाम रौशन करेंगे।
शिव किशोर शर्मा ने विज्ञान प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य आलोक कुमार एवं अन्य शिक्षकों को बधाई दिए।




