रांची, झारखण्ड । जुलाई | 05, 2017 :: जेसीआई रांची के तत्वाधान में आयोजित सावन सिंधारा के अंतिम दिन महिलाओं ने जम कर की खरीदारी.
डिज़ाइनर राखियाँ,फैंसी सूट-सारियां,वेस्टर्न वियर और खास कर फ़ूड प्रोडक्ट्स के स्टाल में अच्छी भीड़ देखने को मिली.
कई प्रतियोगिताए भी आयोजित की गयी जिसमे
सावन क्वीन का ताज साहिबा के नाम रहा तथा मधु मोदी रनर-अप,आशा पोदार सेकंड रनर-अप रही.
नेल आर्ट :-
रंजना जाजोदिया : विजेता
पूजा कुमारी : रुनीर-अप
प्राची अग्रवाल : सेकंड रनर-अप
मेहंदी :
आशा पोद्दार : विजेता
मेघा चौधरी : उपविजेता
साथ ही
बेस्ट स्टाल : मोम’स लिटिल केक वोक
बेस्ट स्टाल होल्डर : एम.वी.कोर्टयार्ड
बेस्ट डेकोरेशन : गोसिप कलेक्शन को मिला.
विजेताओं को omg, नोवेल्टी,शिल्विक तथा ग्लोबल मीडिया सलूशन की और से गिफ्ट वाउचर भी मिले.
सावन सिंधारा को सुचारू रूप से कराने में अनुराधा वर्मा, कंचन महेश्वरी, मेघा चौधरी, संतोषी मुरारका, पायल बजाज, अनीता खिरवल, रेनू गाडोदिया, रूचि झुनझुनवाला, मनीषा साबू, कृष्णा मुरारका आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.