Latest News झारखण्ड

एन.सी.सी. प्रशिक्षण शिविर (संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर -5 एवं थल सेना कैंप ग्रुप लांच कैंप ) : कैडेटों को सेना भर्ती संबन्धित जानकारिया उपलब्ध करायी गयी

रांची, झारखण्ड । जुलाई | 05, 2017 ::  3 झारखण्ड बटालियन एन. सी.सी. द्वारा सी.ए.टी.सी.-5 एवं टी.एस.सी. लांच कैंप का आयोजन 11 जुलाई तक चलेगा |
आज दिनांक 05 जुलाई 2017 को सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल एस.एस.परिहार ने कैडेटों को सेना भर्ती संबन्धित अनेक जानकारिया उपलब्ध करायी गयी |उन्होंने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि जो कैडेट एन.सी.सी.( सी ) प्रमाणपत्र प्राप्त कर लेते है उन्हें लिखित परीक्षा से मुक्त कर दी जाती है एवं उन्हें सिर्फ शारीरिक परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षा पास करना होता है |सॉफ्ट स्किल से हृतिका स्वरुप ने कैडेटों को प्रेरित किया एवं कैडेटों के बीच निबंध लेखन के लिए 09 जुलाई को तैयार रहने को कहा |

Leave a Reply