Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

विश्व विकलांगता सप्ताह के अवसर पर दिव्यांगजनों के द्वारा सार्थक हुनर कला प्रदर्शनी 3 दिसंबर 2022 को आडे हाउस मे

राची, झारखण्ड  | नवम्बर  | 30, 2022 ::  आज दिनांक 30/11/2022 को प्रेस क्लब रांची मे सार्थक के द्वारा प्रेस मीट का आयोजन किया गया।

विश्व विकलांगता सप्ताह के अवसर पर 3 दिसंबर 2022 दिव्यांगजनों के द्वारा सार्थक हुनर कला प्रदर्शनी, परिवर्तन सोसाइटी के तत्वधान मे
एनएएआई, सार्थक एव साइट सेवर के सहयोग से दिसम्बर को समय 11 बजे से आडे हाउस मे आयोजित हो रही हैं।
झारखंड के सभी दिव्यांग विभिन्न कौशलों में अपनी बहु-प्रतिभाओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए भाग ले सकते हैं, जैसे- कला और शिल्प, हथकरघा, डिजाइनिंग ड्रेस, ज्वैलरी, कुकिंग, इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज, मैकेनिकल एक्सेसरीज आदि ।

इस प्रदर्शनी में (एनएएआई) नेशनल एबिलिम्पिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा व्यावसायिक कौशल विकास को बढ़ावा देने और आयोजित करने, दिव्यांग लोगों की प्रतिभा को प्रोतसाहित करने एवं उनके व्यवसाय के लिए समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए एक विशेष प्रयास है,
और साथ ही हम अपने विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों द्वारा बनाए उपकरण,समान के व्यवसाय के लिए एक एप्लिकेशन को बढ़ावा देने जा रहे हैं। उन्हें रोजगार के रास्ते से जोड़ना,आर्थिक रूप से सक्षम बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है
।साइटसेवर्स द्वारा नेत्र जांच शिविर
सर्जरी के लिए मोतियाबिंद रोगियों की पहचान और आवश्यक रोगियों के रूप में निकट दृष्टि चश्मा वितरण।

दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए सहायक उपकरण प्रदर्शन।
यह दृष्टिबाधित व्यक्तियों के जीवन के प्रबंधन में आवश्यकता और उनके समाधान को समझने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करेगा
इस प्रदर्शनी में हम अपने समर्थकों, हमारे प्रतिभागियों, हमारे दिव्यांगों को धन्यवाद और सराहना करना चाहते हैं जिन्होंने हमारे समाज में कठिनाई का सामना कर कृतिमान स्थापित किये, विशेष रूप से हमारी माताओं को जिन्होने उन्हें सफल होने के लिए प्रोत्साहन, साथ एव समुचित मार्गदर्शन द्वारा उनके उज्जवल भविष्य के लिए रात दिन प्रयासरत है ।
हमारे साथ कार्बन क्रेडिट कम्यूनिटी जो को पर्यावरण बचाने के लिए world largest mission पर है हमारे साथ मिलकर झारखंड राज्य में इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।
हमारे सहयोगी NTPC सूधा डेयरी , सैमफोड हास्पिटल,खादी ,रेडियो सिटी, IFP ,सभयकर, पोद्दार फैशन, MG डिस्ट्रिब्यूशन, रेडियो सिटी,

इस आयोजक मे परिवर्तन सोसाइटी से सचिव श्रेया तिवारी ,कोषाध्यक्ष डाक्टर पुजा सिन्हा, टीम सार्थक से श्रेया तिवारी, मधुलिका पाठक,अपराजिता मिश्रा, रेणु मनोहर,स्नेहा त्यागी, डाक्टर पुजा,अलका,तितली, टिया , अजीत,सुनील गोगना,दिपती मान बोस, साइट सेवर ,केयेटिव टीम से अमित एव अन्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply