Inaguration of three days sri shyam falguni satrangi mahotsav
Breaking News Latest News झारखण्ड

श्री श्याम मण्डल , राँची द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन सतरंगी महोत्सव का शुभारम्भ : प्रथम दिवस निकाली गई विशाल शोभा यात्रा

Inaguration of three days sri shyam falguni satrangi mahotsav

रांची, झारखण्ड | मार्च | 05, 2020 :: श्री श्याम मण्डल , राँची द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन सतरंगी मोहत्सव का शुभारम्भ दिनाँक 5 मार्च 2020 को अत्यन्त उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ ।
प्रथम दिवस अपराह्न 3 बजे श्री लष्मी नारायण मन्दिर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई ।
निशान यात्रा में 501 पुरुष महिलाऐं अत्यन्त श्रद्धा के साथ श्री श्याम निशान कंधे पर लहराते हुए चल रहे थे ।
बड़ी संख्या में बच्चे भी छोटे निशान के साथ चलकर निशान पताका को अभिनव गरिमा प्रदान कर रहे थे ।
सुसज्जित रथ पर विराजमान श्री श्याम प्रभु नगरवासियों पर आशीष वर्षा कर रहे थे ।
रथ के दोनों ओर निर्बाध प्रसाद वितरण किया जा रहा था । निशान यात्रा में सुरीले वाद्ययंत्रों की धुन पर मण्डल के सदस्य भावपूर्ण भजन गाते हुए श्याम भक्ति में लीन थे ।

लहराते देखे हैं हमने लाखों निशान तुम्हारे
ऐसी मस्ती कहाँ मिलेगी , श्याम नाम रस पिले
खाटू को श्याम रंगीलो रे खाटू को
रंग ले के खेलते गुलाल ले खेलते , होली में राधा संग नंदलाल खेलते
यूँ तो दूर से दिखे खाटू वाले श्याम को निशान , खाटू वाले साँवरे को यही है पहचान
चलो श्याम जी को रंग लगाएंगे फागण में इत्यादि फाल्गुन के रंगीले भजनों की धुन पर सभी नाचते गाते रंग अबीर गुलाल उडाते हुए श्याम प्रभु की दिव्य मस्ती में झूम रहे थे ।

रंग बिरंगे लहराते निशान आलोकिक छटा बिखेर रहे थे ।
मार्ग में जगह जगह पर भक्तों द्वारा निशान यात्रा का भवपूर्ण स्वागत कर श्री श्याम प्रभु की आरती उतार रहे थे ।
नगर भृमण कर निशान यात्रा अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर पहुँची जहाँ महाआरती के पश्चात अत्यन्त श्रद्धा से भक्तों ने श्री श्याम प्रभु को निशान अर्पित कर धोक पूजा की ।

आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मण्डल के मनोज सिंघानिया , अनिल केजरीवाल , सुनील मोदी , राकेश मुरारका , अरुण धानुका , राजेश सारस्वत , राकेश सारस्वत , विकास पड़िया , सुदर्शन चितलांगिया , बालकिशन परसरामपुरिया , नितेश लाखोटिया , अंकित मोदी का विशेष सहयोग रहा ।

मुख्य कार्यक्रम कल दिनाँक 6 मार्च 2020 रात्रि 10 बजे से प्रातः 4 बजे तक
फाल्गुन एकदाशी पर श्री श्याम प्रभु का नयनाभिराम श्रृंगार
संगीतमय संकीर्तन
छप्पन भोग
भजन पुस्तिका विमोचन ( प्रसिद्ध समाझ सेवक श्री ओम प्रकाश अग्रवाल द्वारा )
अखण्ड ज्योत
केशरिया होली ।

Leave a Reply