Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

दिव्यांगजों के लिए सार्थक हुनर प्रदर्शनी आयोजित

रांची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 03,

दिव्यांगजनों के लिए काम करनेवाली संस्थान सार्थक, साइटसेवर्स, परिवर्त्तन सोसायटी और एनएएआई के संयुक्त तत्वावधान में विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर सार्थक हुनर कला प्रदर्शनी का आयोजन आड्रे हाउस में शनिवार तीन दिसंबर को किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा दूसरे राज्यों से लगभग 100 प्रतिभावान दिव्यांगजन भाग ले रहे हैं। ये सभी आड्रे हाउस में अपने हुनर की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें लगभग 20 स्टॉल तैयार किए गए हैं, जिसमें दिव्यांगजन कला व शिल्प, हथकरघा, डिजाइन, ड्रेस, ज्वेलरी, कुकिंग, इलेक्ट्रॉनिक और मेकेनिकल एक्सेसरीज आदि के प्रदर्श लगे। कार्यक्रम में वैसी माताओं को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने दिव्यांग बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हर तरह से मदद की है। उन्हें सार्थक उड़ान सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सीपी सिंह, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ,राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी करेंगे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर डॉ आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक पार्थ मजूमदार, सुधा के चीफ एक्जीक्यूटिव मो मजीदुद्दीन, आईएफपी के निदेशक नितिन कुलकर्णी, खादी ,आईपी-सीसीसी के पिंटु बजाज और सैमफोर्ड की जीएम ब्रांड भारती ओझा , दिवाकर जी,आदि मौजूद रहें। हमारे सहयोगी NTPC, Sudha,Khadi,Atthashvi, Radio City,Samford,MG distributors, sight savers,Arya foods,the makeup Bar,sabhekar,poddar fashions.
रेडियो सिटी से आरजे सानवी को सार्थक साथी का आवड दिया गया।

कार्यक्रम का समय – 11 बजे
कार्यक्रम स्थल – आड्रे हाउस

निवेदक
सार्थक टीम
श्रेया तिवारी,सचिव परिवर्त्तन सोसाइटी – 7004657743
डॉक्टर पूजा सिन्हा, कोषाध्यक्ष, परिवर्त्तन सोसायटी – 8210427678

Leave a Reply