Breaking News

श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वे प्रकाश पर्व के उपलक्ष में वृक्षारोपण 

रांची, झारखण्ड | अक्टूबर | 20, 2019 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वे प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आज वृक्षारोपण किया गया.
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा की पिछले दिनों हुई आमसभा में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वे प्रकाश पर्व को मुख रखते हुए 550 वृक्ष लगाने का निश्चय किया गया था जिसके प्रथम चरण में आज 20 अक्टूबर, रविवार को दलादली स्थित चाय बागान में सौ वृक्षों का रोपण किया गया. गुरु नानक सत्संग सभा के प्रधान हरविंदर सिंह बेदी ने सुबह 8:30 बजे दलदली चाय बागान में वृक्षारोपण कर इस अभियान की शुरुआत की.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि बाकी साढे चार सौ वृक्ष प्रकाश पर्व के बाद विभिन्न चरणों में लगाए जाएंगे तथा इसके अलावा प्रकाश पर्व के उपलक्ष में चांदी का विशेष सिक्का जारी किया जाएगा एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 550 कपड़े के थैले साध संगत के बीच वितरित किए जाएंगे.

आज के कार्यक्रम में सत्संग सभा द्वारा संचालित गुरु नानक सेवक जत्था के सूरज झंडई, रौनक ग्रोवर, देवू घई, पीयूष मिढ़ा,जीत सिंह,जयंत मुंजाल,गुंजन गांधी,आकाश थरेजा,इनीष काठपाल,राजा सिंह,हरविंदर सिंह,आयुष गाँधी,नीतीश सिंह,चंचल ग्रोवर,कशिश नागपाल,गितांशु गाँधी, विनीत खत्री,भूपिंदर सिंह के अलावा कुंदन कुमार एवं ज्योति गाँधी शामिल थे.

Leave a Reply