राँची, झारखण्ड । जून | 20, 2018 :: कन्फेक्शनरी उत्पादों की अग्रणी कंपनी प्रयाग न्यूट्री प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कंपनी के प्रीमियम ब्रांड लव्यान कि आज भव्य लॉन्चिंग हुई.
होटल ली लैक, लाइन टैंक रोड,रांची में आज दोपहर 12 बजे प्रयाग न्यूट्री प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के गिरीश लालवानी एवं राहुल परवानी तथा कंपनी के सुपर स्टॉकिस्ट मनीष इंटरप्राइजेज के चंद्रशेखर किंगर ने संयुक्त रूप से लव्यान के उत्पादों की लॉन्चिंग की.सन 2001 से कंपनी द्वारा सिंटू ब्रांड के नाम से कंफेक्शनरी उत्पादों की होलसेल बिक्री की जा रही है इसी श्रृंखला में एक कदम और आगे बढ़ते हुए कंपनी द्वारा 2015 में मार्केटिंग बेस (रिटेल) प्रीमियम ब्रांड लव्यान लॉन्च की गई जिसे आज झारखंड के बाजार में उतारा गया जिसमें ब्राऊनी केक, चोकीटो,ब्लैक फॉरेस्ट, फ्रूटी ब्लास्ट तथा गमी पॉप समेत 18 उत्पादों को झारखंड के बाजार में उतारा गया है.
इस भव्य लॉन्चिंग में कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर मनीष कुमार, नीरज कुमार, नरेश पपनेजा तथा झारखंड के 25 डिस्ट्रीब्यूटर मौजूद थे.