Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने 101 पौधे लगाने का लिया संकल्प

राची, झारखण्ड | जून | 05, 2023 ::

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर 101 पौधारोपण करने का संकल्प लिया ।
यह कार्यक्रम ला कॉलेज काँके रोड में किया गया ।
शाखा अध्यक्ष स्वेता भाला ने बताया बिश्व पर्यावरण दिवस प्रतिवर्ष 5 जून को मनाया जाता है , इसका मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा करना और जागरूकता फैलाना है ।
मानव और पर्यावरण एक दूसरे पर निर्भर होते है , वृक्षों का कम होना मानव स्वस्थ पर सीधा असर डालता है , इसलिए शाखा ने 101 पौधारोपण करने का निर्णय लिया l
इस अवसर पर हमने आम ,लीची ,लालचंदन, अशोक का वृक्ष,जामुन ,अमरूद नीम ,बरगद ,पीपल ,नींबू ,चंपा, आदि का पौधारोपण किया।

संयोजिका निकिता जालान और रेखा रायेका ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा योगदान दिया ।
मौके पर अध्यक्ष स्वेता भाला, मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया जी , डॉ सुभाष तेतरिये (Dr. Prantiya lnstitute of Health Sciences)lHS , लॉ कॉलेज के डायरेक्टर दीपक जी, उपाध्यक्ष विनीता सिंघानिया , पर्यावरण संयोजिका निकिता जालान एवं रेखा रायेका , दीपिका मोतिका एवं अन्य सदस्य उपस्थित थी ।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी ।

Leave a Reply