राची, झारखण्ड | फरवरी | 21, 2023 :: आज से अनगड़ा प्रखण्ड के बीहड़ जंगलों के मध्य स्थित बनियाँजारा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में पाँच दिवसीय योग व नैतिक शिक्षा शिविर की शुरुआत सत्यानन्द योग मिशन ने उषा-मार्टिन कम्पनी एवं शालिनी हॉस्पिटल के सौजन्य से शुरू किया। विद्यालय के शिक्षक और अध्ययनशील विद्यार्थियों ने अपने शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक प्रगति के लिए तरह तरह के योग साधनाओं को सीखा। प्रख्यात योग गुरु स्वामी मुक्तरथ एवं इनके सहयोगी नीतीश कुमार ने सूर्यमस्कार, शशांकासन, विपरीतकरनी मुद्रा, शाम्भवी मुद्रा, प्राणायाम और कीर्तन के अभ्यासों को कराया।
स्वामी मुक्तरथ ने कहा हम अपने बिहार योग परंपरा की शिक्षा देने हेतू कृतसंकल्पित हैं। यह शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकाश में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। बिहार योग परम्परा दुनियाँ की सर्वोत्तम योग शिक्षा है जिसमें समग्र योग की साधनायें हैं। यह शिक्षा परमहँस स्वामी सत्यानन्द सरस्वती की दी हुई वैज्ञानिक योग शिक्षा है जिससे मनुष्य को शारीरिक और मानसिक बल के साथ सामाजिक उत्थान करने की शिक्षा मिलती है।
