Breaking News Latest News झारखण्ड

साहित्य अकादमी से सम्मानित एवं अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० कमल कान्त झा का दिल्ली में निधन

राची, झारखण्ड | मई | 30, 2024 ::

मैथिली भाषा में लघुकथा रुसल अछि गाछ हेतु वर्ष 2020 का साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित एवं 2009 से अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कमलकांत झा का निधन आज एम्स दिल्ली में हुई ।वे 91 वर्ष के थे ।मूल रूप से बिहार मधुबनी जिला कलुवाही ग्राम में जन्में डॉ झा बाल स्वयं सेवक थे तथा वर्षों तक जिला कार्यवाह रहे ।1962 से ही लेखन कार्य प्रारंभ किये ।1965 में जयनगर कालेज में मैथिली के लेक्चर से प्रारंभ कर प्रोफेशर बने एवं 2003 में सेवानिवृत्ति हुए ।इन्होंने मैथिली के संग हिंदी में भी लगभग 25 पुस्तकें लिखी ।2020 में लघुकथा गाछ रुसल अछि नामक पुस्तक पर साहित्य अकादमी सम्मान मिला । 2009 से लगातार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे ।
स्वयंसेवक होने के कारण ही मैथिली भाषा को अष्टम अनुसूची में शामिल कराने में इनकी अहम भूमिका थी ।इनके निधन से पूरे राष्ट्र के मैथिल भाषियों ने अपना अभिभावक खो दिया ।निधन के समाचार सुनते ही शोक की लहर छा गई ।शोक संवेदना प्रकट करने बालों में अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ झा ,उपाध्यक्ष राजेश झा, गंगाप्रसाद यादव, डॉ आभा झा ,महासचिव अजय झा , कोषाध्यक्ष विलट पोद्दार, सचिव पंकज झा ,उगन कुमार दास महेश्वर साह ,महेश्वर सहनी ,बीरेंद्र झा ,यतीन्द्र दास ,राजकुमार पोद्दार सहित समाज के अनेक लोगों ने संवेदना प्रकट की है ।

 

 

 

 

Leave a Reply