राची, झारखण्ड | जून | 19, 2024 ::
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुष विभाग, राज्ययोग केंद्र द्वारा रन फॉर योगा का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत राज्ययोग केंद्र रांची से हुई।
इस अवसर पर डॉ वकील कुमार सिंह ( चिकित्सा निरीक्षक ( आयुर्वेद ), झ.रा.आ.चि.प. रांची – सह – निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, आयुष निदेशालय, झारखंड ), डॉ उमेश चंद्र भास्कर ( प्रभारी पदाधिकारी, राज्ययोग केंद्र ) , पी. एन सिंह, डॉ अर्चना कुमारी ( योग प्रशिक्षक राज्य योग केंद्र ) के अलावा आयुष निदेशालय के कई पदाधिकारी मौजूद थे।
रन फॉर योगा राज्ययोग केंद्र से शुरू होकर न्यूक्लियस मॉल से होते हुए प्लाजा चौक से वापस राज्ययोग केंद्र में समाप्त हुई।
इस रन में हर उम्र के लोगों ने उत्साह से भाग लिया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी कार्यक्रम के अंत में राज्ययोग केंद्र में योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर श्वेता, अलका अनुश्री, पूनम, चांद, अनीता, नूतन, मारियम, शत्रुघ्न, देवेंद्र, नकुल, कमलेश, अजय आदि उपस्थित थे।