राची, झारखण्ड | जून | 18, 2024 ::
माहेश्वरी महिला समिति रांची के द्वारा प्री मोनसून मेला कम एग्जीबिशन 2024 का आयोजन 27-28-29 जून को गणेश नारायण साबू चौक सेवा सदन पथ पर स्थित माहेश्वरी भवन होने जा रहा | मेला का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाना और उन्हें एक मंच प्रदान करना | सयोंजीका निवर्त्तमान अध्यक्ष विजयश्री साबू, विनीता बियानी, ममता डागा, रश्मि मालपानी, रंजू मालपानी का मानना है यह एग्जिभीशन स्वरोजगार के लिए आगे आने को प्रोत्साहित करना भी है | अध्यक्ष भारती चितलांगिया, सचिव बिमला फलोर,उपाध्यक्ष अनीता साबू ने बताया मेला लगाने का मकसद यही है छोटे उद्यमि जो घर बैठे कम पूंजी में काम करते हैं उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए एक प्लेटफार्म मिले | मेला में रांची के साथ झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा कोलकाता, सूरत, मुंबई,राजस्थान, बनारस,बैंगलोर, बंगाल के कई जगहों से स्टाल के लिए बुकिंग आ चुकी है | मेले में 40 से जायदा स्टाल लगाने की तैयारी चल रही है | स्टाल बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है | एक्सहिबिशन में रियल डायमंड जेवलेरी, डिजाइनर साड़ी, लहंगा,कुर्ती, हैंड मेड और आर्टिफिशल ज्वेलरी, गिफ्ट आइटम ,राखी ,लड्डू गोपाल की पोशाक के साथ उनके श्रृंगार सामग्री, बेडशीट , बैग ,होम डेकोर आइटम्स , लजीज व्यंजन आदि का स्टाल लग रहा है | महेश नवमी के शुभ अवसर में झारखंड बिहार प्रदेश माहेश्वरी सभा अध्यक्ष राजकुमार मारू,महिला प्रदेश सचिव संगीता चितलांगिया, रांची सभा अध्यक्ष किशन साबू , सचिव नरेंद्र लखोटिया, के साथ महिला संगठन कोषाध्यक्ष सरला चितलांगिया, सुमन चितलांगिया, शशि डागा, शारदा लड्डा, कुमुद लखोटिया, सीमा मालपानी, शिखा बिरला , सुष्मिता सोमानी, लक्ष्मी सारडा, भावना काबरा, लक्ष्मी चितलांगिया, कविता मंत्री
एवं समाज के सभी सदस्य के उपस्थिती में पोस्टर लॉन्च किया गया | मेले को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए महिला समिति की सभी सदस्य जुटी है |