Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

जरूरतमंदों को भोजन कराना पुण्य का कार्य : जीतो

राची, झारखण्ड | मई | 16, 2023 :: जरूरतमंदों को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य है|
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) महिला शाखा ने 22 अगस्त २०२० से रोटी बैंक की शुरुवात की थी।
यह जानकारी जीतो प्रवक्ता पायल गोधा ने दी।
इस आयोजन में प्रति माह लगभग ४ से ५ बार रोटी बैंक का आयोजन होता है ।

हर बार करीब २०० लोगो को पौष्टिक भोजन के साथ सत्तू , छाछ अथवा जूस प्रदान किया जाता है।
अब तक करीब 40 रोटी बैंक का आयोजन हो चुका है।

जीतो का लक्ष्य है की आने वाले दिनों में कम से कम हर बार ४०० लोग इस आयोजन से लाभान्वित हो।

यह कार्यक्रम संस्था के सदस्यो की सहभागिता से होता है ।
विशेष रूप से हर बार संस्था की अध्यक्ष प्रियंका पाटनी और सचिव सरोज पंड्या इस कार्यक्रम में उपस्थित रहती है।
सदस्य अपने और अपने परिजनों के जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ या किसी विशेष आयोजन पर यह कार्यक्रम करते है।

आज का कार्यक्रम रांची के जैन मंदिर के समीप हुआ.

Leave a Reply