Breaking News Latest News झारखण्ड बिज़नेस

रूपा कम्पनी का रीटेलर्ज़ मीट

रांची , झारखण्ड | मार्च | 10, 2019 :: भारत की अग्रणी होज़री निर्माता कम्पनी रूपा के द्वारा रविवार होटेल बीएनआर चाणक्य में आयोजन किया गया । जिसमें की 400 से ज़्यादा रीटेलर की सभाग्यता रही । इसमें कम्पनी के द्वारा 500  से ज़्यादा उत्पादों का प्रदर्शन किया गया । होली के अवसर को देखते हुए रीटेलर्ज़ को नए अवाम लुभावने स्कीम दिए गया । रूपा कम्पनी के द्वारा फ़रोंटलिने , जॉन , युरो , बमचमस , सोफ्तलिने , एफ़एल7 के नाम के ब्रैंड्ज़ उपलब्ध है । कम्पनी के झारखंड के प्रतिनिधि राकेश मूरारका एवं राकेश टंडन , विनय माथुर , सुधीर प्रसाद , धीरज कुमार सरिवस्तव आदि उपस्तिथ थे ।

Leave a Reply