रांची , झारखण्ड | मार्च | 10, 2019 :: भारत की अग्रणी होज़री निर्माता कम्पनी रूपा के द्वारा रविवार होटेल बीएनआर चाणक्य में आयोजन किया गया । जिसमें की 400 से ज़्यादा रीटेलर की सभाग्यता रही । इसमें कम्पनी के द्वारा 500 से ज़्यादा उत्पादों का प्रदर्शन किया गया । होली के अवसर को देखते हुए रीटेलर्ज़ को नए अवाम लुभावने स्कीम दिए गया । रूपा कम्पनी के द्वारा फ़रोंटलिने , जॉन , युरो , बमचमस , सोफ्तलिने , एफ़एल7 के नाम के ब्रैंड्ज़ उपलब्ध है । कम्पनी के झारखंड के प्रतिनिधि राकेश मूरारका एवं राकेश टंडन , विनय माथुर , सुधीर प्रसाद , धीरज कुमार सरिवस्तव आदि उपस्तिथ थे ।
Related Articles
सीए कनेक्ट पोर्टल की शुरुआत 1 सितम्बर से
राची, झारखण्ड | अगस्त 31, 2024 :: दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, रांची शाखा भवन में आज एक प्रेस कांफ्रेंस में इंस्टिट्यूट के रांची शाखा के चेयरपर्सन सीए श्रद्धा बागला ने बताया कि रविवार दिनांक: 1 सितम्बर, 2024 को रैडिसन ब्लू होटल, रांची में शाम 5 बजे सीए कनेक्ट पोर्टल की शुरुआत […]
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी में सुखमनी साहिब जी पाठ का समापन 15 जून को
रांची, झारखण्ड । जून | 01, 2018 :: गुरु नानक सत्संग सभा के तत्वाधान में पंचम पातशाह धन धन श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी गुरुपर्व को मुख रखते हुए स्त्री सत्संग सभा द्वारा हर वर्ष 40 दिन लगातार सामूहिक सुखमनी साहिब जी का पाठ पढ़ा जाता है.इस वर्ष पाठों की लड़ी की शुरुआत […]
चैम्बर चुनाव 2020-21 : मिलिए प्रत्याशी से :: अमित शर्मा ( टीम प्रवीण जैन छाबड़ा )
रांची , झारखण्ड | दिसम्बर | 11, 2020 :: चैम्बर चुनाव 2020-21 : मिलिए प्रत्याशी से :: अमित शर्मा ( टीम प्रवीण जैन छाबड़ा ) *अमित शर्मा * क्रमांक संख्या 4 * टीम प्रवीण जैन छाबड़ा