Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

मरवाडी कॉलेज फोटोग्राफी प्रतियोगिता का परिणाम घोषित : डीपीएफएम विभाग के बलराम मिश्र प्रथम

रांची, झारखण्ड  | अगस्त  | 27, 2022 :: दिनांक 20 अगस्त 2022 को मारवाड़ी कॉलेज के फोटोग्राफी एवं फिल्म निर्माण विभाग द्वारा आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस प्रतियोगिता मे अत्यंत खराब मौसम के बावजूद मारवाड़ी कॉलेज के 14 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।

फोटो प्रतियोगिता का थीम था ” बरसात के मौसम मे जीवन” । सभी प्रतिभागियों को थीम समझा कर दो घंटे का समय दिया गया कि कॉलेज कॅम्पस या आस पास के क्षेत्र मे ही फोटोग्राफी करनी है और अपने बेस्ट 5 फोटो का सॉफ्ट कॉपी जमा करना है।

सभी ने निर्धारित समय सीमा के अंदर तस्वीरें जमा कर दिया।

कुल 14 प्रतिभागियों के 70 फोटो जमा हुए।

सभी एक से बढ़ कर एक तस्वीरें थीं।

सभी तस्वीरों को तीन निर्णायक मण्डल के सदस्यों ने 5 पॉइंट स्केल पर देख कर मार्किंग की ।

निर्णायक मण्डल मे स्वयं डॉ सुशील कुमार अंकन, लेंस आई के जगदीश सिंह अमृत और वरिष्ठ फोटोग्राफर निरंजन कुमार थे।

प्रथम स्थान पर डीपीएफएम विभाग के बलराम मिश्र,

दूसरे स्थान पर बैचलर ऑफ आर्ट्स के सत्यम कुमार,

तीसरे स्थान पर बैचलर ऑफ आर्ट्स सिमेस्टर टू के कौशल ताम्रकार और

दो सांत्वना पुरस्कार डीपीएफएम के अंशुमन शर्मा तथा तुर्तन धान के नाम आया।

 

Leave a Reply