Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय

गुरूनानक सेवक जत्था ने पटना में भारी वर्षा से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री भेजी

रांची , झारखण्ड | अक्टूबर | 06, 2019 :: गुरूनानक सेवक जत्था ने पटना में भारी वर्षा से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री भेजी एवं शिविर लगाकर राँची एवं आसपास के गरीब लोगों को निःशुल्क वस्त्र उपलब्ध कराए.
गुरूनानक सेवक जत्था ने आज 6 अक्टूबर, रविवार को पटना में भारी वर्षा और बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री भेजी.इस अभियान में कृष्णा नगर कॉलोनी,रातु रोड के निवासियों ने प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से खुले दिल से सहयोग किया और जत्था के सदस्यों को यथाशक्ति नगद राशि एवं सामान सौंपे.इकठ्ठा की गई राशि से जत्था ने खाद्य सामग्री,राशन,साबुन,तेल के साथ दवाइयाँ खरीद कर कुल एक क्विंटल सामान श्री कृष्णा रथ बस से मीठापुर भेजा जिसे वहाँ के समाजसेवी गुंजन कुमार द्वारा प्रभावित लोगों के बीच बांटा जाएगा.इससे पहले गुरुद्वारा के सेवादार भाई सूरज सिंह जी ने वाहेगुरु से अरदास कर प्रभावित लोगों के कुशल क्षेम की कामना की एवं राहत सामान को गंतव्य स्थल तक भेजने की आज्ञा मांगी.

एक अन्य कार्यक्रम में गुरूनानक देव जी के सेवा के संदेश एवं उनके 550वें प्रकाश पर्व को मुख रखते हुए गुरूनानक सेवक जत्था ने आज रातु रोड स्थित मेट्रो गली चौक पर एक शिविर लगाकर गरीब लोगों के बीच मुफ्त कपड़े बांटे.
शुबह 11 बजे लगाए गए शिविर में 800 से अधिक कपड़े बांटे गए.शिविर 4 बजे तक चला.
संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि शिविर लगाने का उद्देश्य पर्व के मौके पर गरीब लोगों को निःशुल्क कपड़े उपलब्ध करा कर उनके चेहरों पे खुशियाँ लाना था ताकि वे भी नए कपड़े पहन कर त्योहार में घूम फिर सकें.जत्था ने यह शिविर प्रत्येक वर्ष आयोजित करने का निर्णय किया है.
आज के कार्यक्रम की सफलता में हरविंदर सिंह बेदी,लेखराज अरोड़ा,सूरज झंडई,जीत सिंह,जयंत मुंजाल,आरुष गांधी,वंश डावरा,पिंटू सिंह,गितांशु गांधी,हर्षित बजाज,आकाश थरेजा,पीयूष मिढ़ा,चंचल ग्रोवर,अमन डावरा,रौनक ग्रोवर,हर्ष थरेजा की मुख्य भूमिका रही.

Leave a Reply