Breaking News खेल

अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर के लिए झारखंड योग टीम की सूची जारी

रांची , झारखण्ड | अक्टूबर | 05, 2019 :: जयपुर (राजस्थान) में आागमी 9 से 12 नवम्बर तक आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय सीनियर पुरुष-महिला योग चैम्पियशिप में भाग लेने के लिए झारखंड योग टीम के गठन को लेकर प्रशिक्षण शिविर हेतू चयनित प्रतिभागियों की सूचि जारी कर दी गई है।

सभी चयनित प्रतिभागियों को रांची में अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना है।
सभी चयनित प्रतिभागी प्रशिक्षण शिविर हेतू प्रशिक्षक रजनी बक्शी से सम्पर्क कर सकते है।
प्रशिक्षण शिविर हेतू चयनित प्रतिभागियों की सूचि इस प्रकार है :

महिला-
सलोनी कुमारी, पूजा कुमारी, सरिता कुमारी (18 से 21 वर्ष),
सिंद्वू कुमारी महतो, शीतल महतो, रिक्की महतो (21 से 25 वर्ष),
रशिमी सिंकू, खुशबू कुमारी, कुमारी प्रियंका (25 से 30 वर्ष),
प्रिया आनंद, प्रीति सहाय, बबिता कुमारी (30 से 35 वर्ष),
अंजना कुमारी, रुम्पा मैथी, कबीता देवी (35 से 45 वर्ष),
अलका कुमारी, भारती दास चारी (45 वर्ष से ऊपर)।

पुरुष-
राहुल मलाकार, अनिकेत राम, रवि रंजन (18 से 21 वर्ष),
सनातन कुमार महतो, पवन कुमार झा, सुजीत कुमार ( 21 से 25 वर्ष),
शंकर कुमार राणा, मनोज कुमार थापा, (25 से 30 वर्ष),
आनंद कच्छप, धरमवीर यादव, देवेन्द्र साहु (30 से 35 वर्ष),
जगदीश सिंह, देव कुमार थापा, सतीश कुमार (35 से 45 वर्ष),
धननाथ धकाल, रामानंद सिंह (45 वर्ष से ऊपर),
राहुल पोद्दार (प्रोफेशनल)।

ये जानकारी योग सघन के संजय झा ने दी

Leave a Reply