Release of brochure of expo utsav 2018
Breaking News Latest News झारखण्ड राष्ट्रीय

ये है राँची का त्यौहार, एक्सपो उत्सव 2018 का ब्रोचर रिलीज़

Release of brochure of expo utsav 2018

राँची, झारखण्ड | अगस्त | 22, 2018 ::

ये है राँची का त्यौहार, एक्सपो उत्सव 2018 का ब्रोचर रिलीज़

जेसीआई राँची का सिग्नेचर प्रोजेक्ट एक्सपो उत्सव 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर मोरहाबादी मैदान, राँची में होने वाला है.

संस्था ने एक्सपो उत्सव 2018 की बाग-डोर इस साल संस्था के उपाध्यक्ष जेसी गौरव अग्रवाल को सोंपी है.

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जेसीआई राँची ने झारखण्ड का बहु-चर्चित क्न्स्युमर फेयर एक्सपो उत्सव 2018 राँची के मोरहाबादी मैदान में नए रूप और नई सोच के साथ ले कर आ रहा है.

Expo

इसी क्रम में संस्था ने होटल रैडिसन ब्लू में ब्रोचर रिलीज़ किया,साथ ही साथ एक्सपो से सम्बंधित पूरी जानकारी भी दी.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सी.पी.सिंह जी मौजूद थे.

एक्सपो उत्सव के चीफ-कोऑर्डिनेटर जेसी गौरव ने जानकारी दी-
करीब 2 लाख sq.फीट में फैले इस फेयर में 300 से ज्यादा स्टाल होंगे.

इस साल साज-सज्जा पर भी खास ध्यान दिया जायेगा. खरीददारों के लिए खास सेल्फी कार्नर भी बनाया जाना है. साथ ही देश के मशहूर सैंड-आर्टिस्ट भी रोजाना अपनी कला बिखेरेंगे.

एक्सपो में सभी बड़ी कंपनिया अपने अपने स्टाल लगा रही है

ऑटो-जोन में जहां ऑडी, मारुती, हुंडई, हौंडा, हीरो, यामाहा, बजाज, रॉयल इनफील्ड अन्य भाग ले रही है वही इलेक्ट्रॉनिक में सैमसंग, सोनी, फिलिप्स, एल.जी, डेल, आसुस जैसी सभी कम्पनीयों को प्रोडक्ट उचित मूल्य पर रांची के लोगो को एक ही छत के उपलब्द होगी.

बच्चो के लिए खास एक किड-जोन भी बनाया जायेगा.

शनिवार की रात को मिड-नाईट बाज़ार लगाया जायेगा.

देश ही नहीं विदेश जैसे अफगानिस्तान, थाईलैंड, टर्की, बेल्जियम, बांग्लादेश से भी कई स्टाल लगेंगे.

एक्सपो उत्सव 2018 के मुख्य पार्टनर : महिंद्रा पावरोल, हल्दीराम नागपुर,
कॉस्मेटिक पार्टनर -बायोलिन ;
एजुकेशन पार्टनर: फीट जी ;
इन्फ्रास्ट्रक्चर पार्टनर: राजबीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ;
हॉस्पिटैलिटी पार्टनर : होटल रैडिसन ब्लू ;
जेनीसेल्फ सोलर सोल्यूसन प्राइवेट लिमिटेड

तथा एसोसिएट पार्टनर :आरगस अकादमी ;बागला सिक्यूरिटी;राज्गारिया स्पेशलिटी सेंटर;
रेडियो पार्टनर 92.7 बिग अफ.ऍम;
एनीमेशन पार्टनर -स्नेप शूटर आदि

Leave a Reply