Breaking News Latest News राष्ट्रीय

प्रशान्त रचित कथा-संग्रह ‘अवतार’ का लोकार्पण

पटना | अगस्त | 22, 2018 :: कॉग्नीशो पब्लीकेशंस और बिहारी धमाका ब्लॉग के संयुक्त तत्वावधान में प्रशान्त रचित कथा-संग्रह ‘अवतार’ का लोकार्पण टेक्नो हेराल्ड, महाराजा कॉम्प्लेक्स, बुद्ध स्मृति पार्क के सामने, पटना में सम्पन्न हुआ. लोकार्पण के पश्चात एक कवि-गोष्ठी भी संचालित की गई.

इस कहानी में लेखक ने धार्मिक आस्था और अंधविश्वास को माध्यम बना कर राजनीतिक हित साधने के उद्देश्य से घटना-क्रम को प्रायोजित किए जाने के यथार्थ को उद्घाटित किया है. कथानक, पात्र, वातावरण, घटना-क्रम बहुत संतुलित है.सहज और सरल भाषा-शैली में कथाकार ने सरकारी व्यवस्था और मीडिया का राजनीतिक हित में किए गए दुरुपयोग पर भी निशाना साधा है और इसमें वे पूरी तरह सफल हुए हैं.

लोकर्पित पुस्तक की कहानियों पर चर्चा के बाद कवि-गोष्ठी हुई जिसका संचालन सुशील कुमार भारद्वाज ने किया.

अंत में मीनू अग्रवाल ने आये हुए सभी साहित्यकारों और श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापण किया. तत्पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई.

 

The information and image courtesy www.biharidhamaka.org

Leave a Reply