Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

साई क्रिकेट कोचिंग सेंटर के युवा क्रिकेटरों के बीच रिलेशंस ने चलाया पक्षी बचाओ अभियान

राची, झारखण्ड | मई | 04, 2024 ::

रिलेशंस कि ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों को रक्षा के लिए मोराबादी मैदान ऑक्सीजन पार्क स्थित साई क्रिकेट कोचिंग सेंटर के युवा क्रिकेटरों के बीच” पक्षी बचाओ अभियान” चलाया गया।

इसमें भीषण गर्मी में पक्षियों सहित अन्य बेजुबान प्राणियों को दाना पानी देने की अपील भी की गई।

युवा क्रिकेटरों के बीच पक्षियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए सिकोरे बाटे गए। साथ ही यह संकल्प दिलाया गया कि सब अपने अपने घरों पर सिकोरे रख कर पक्षियों को दाना पानी देकर उनकी रक्षा के करने में अपना योगदान देंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी अनुज वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी शंकर दुबे, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी,आनंद शाही, पिंकी शाही, अपूर्व शाही समेत साई क्रिकेट कोचिंग सेंटर के मुख्य कोच माणिक घोष के अलावे कई युवा क्रिकेटर उपस्थित थे।

Leave a Reply