Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड राजनीति लाइफस्टाइल

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक

राची, झारखण्ड | सितम्बर | 18, 2023 ::

मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी, झारखण्ड के नेतृत्व में राज्य भर में चल रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत दिनांक 15,16 एवं 18 सितंबर 2023 को युवाओं को उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी अपना लोकतान्त्रिक अधिकार के बारे में सचेत करने के लिए गोस्सनर कॉलेज, रांची विमेंस कॉलेज एवं बिशप वेस्टकॉट स्कूल डोरंडा, रांची में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इन कार्यक्रमों में लगभग 550 से अधिक छात्र-छात्राओं, प्राध्यापक एवं कॉलेज/ स्कूल कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत नुक्कड़ नाटक से की गई जिसमे युवाओं के बीच मतदाता पंजीकरण के विभिन्न तरीकों एवं मतदान से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारियां रोचक ढंग से प्रस्तुत की गई।
साथ ही साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को नए मतदाता पंजीकरण हेतु फॉर्म 6, आधार लिंक करने हेतु फॉर्म 6 B, मतदाता सूची से नाम हटाने हेतु फॉर्म 7 एवं किसी भी प्रकार के सुधार हेतु फॉर्म 8 का प्रयोग करने संबंधित जानकारी भी दी गई।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अधिक रूचि दिलाने के लिए कई प्रतियोगिताओं जैसे – क्विज, एक्सटेम्पोर, निबन्ध लेखन, सांप सीढ़ी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया ।

Leave a Reply