Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

एकल युवा का पुनर्गठन :: विशेष केडिया नए अध्यक्ष एवं शीतल जैन सचिव

रांची, झारखण्ड  | जनवरी  |  27, 2022 ::

एकल अभियान रांची के अंतर्गत आज दिनाँक 27 जनवरी 2022 को एकल युवा का पुनर्गठन किया गया । यह कार्यक्रम आरोग्य भवन के वनबंधु परिषद् रांची के कार्यालय में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ ओमकार और दिप प्रज्वलन के साथ हुआ | एकल युवा रांची के सभी सदस्यों ने माननीय श्याम जी गुप्त ( संस्थापक, एकल अभियान ) एवं श्रीमती रेखा जैन (सचिव , एकल अभियान पूर्वी भारत) के साथ दीप प्रज्वलित किया| वनबंधु परिषद् के अध्यक्ष श्री रमेश धरणीधरका ने स्वागत सम्बोधन किया और सभी अतिथियों का स्वागत किया | एकल युवा रांची के संरक्षक श्री उत्सव पराशर ने एकल युवा के नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत और परिचय करवाया| श्री विशेष केडिया एकल युवा के नए अध्यक्ष के रूप में चुने गए एवं श्रीमती शीतल जैन सचिव के पद पे रहेंगी. श्री रथिन वर्मा उपाध्यक्ष एवं श्री अर्पित रूंगटा कोष्टाध्यक्ष रहेंगे| कार्यकारिणी समिति में मुदित धरणीधरका, निपुण जैन , सागर अग्रवाल एवं स्नेहा नारसरिया का चयन किया गया | संरक्षक श्री उत्सव पराशर ने नवनिर्वाचित टीम का स्वागत किया और राष्ट्रनिर्माण के कार्य में जुड़ने के लिए आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर अध्यक्ष विशेष केडिया ने एकल युवा के सभी सदस्यों का स्वागत किया और टीम का नेतृत्व करने के अवसर के लिए धन्यवाद दिया | उन्होंने बताया की अगले कुछ दिनों में नए सदस्य जोड़े जायेंगे और भविष्य में एकल द्वारा किए जा रहे कार्य में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं |माननीय श्याम जी गुप्त के सम्बोधन से पहले श्रीमती उषा जालान ने एकल अभियान के संस्थापक एवं प्रेरणा स्त्रोत माननीय श्याम जी गुप्त का परिचय कराया| श्याम जी ने ग्रामीण भारत के सुदूर गावों पर ध्यान केंद्रित करने के महत्व पर जोर दिया| उन्होंने बताया कि एकल अभियान बुनियादी शिक्षा, स्वरोजगार, संस्कार शिक्षा, स्वास्थ एवं कौशल विकास के क्षेत्र में सुदूर गांवों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित किया और एकल अभियान के राष्ट्रनिर्माण के प्रयास में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया | श्री सुमित खेमका ने धन्यवाद ज्ञापन किया और बैठक विजयमंत्र के साथ संपन्न हुआ |वनबंधु परिषद् के महिला समिति से श्रीमती बबिता जलन, श्रीमती विजया अजमानी, श्रीमती सुमन मिनोचा, श्रीमती राज जैन एवं श्रीमती अनीता तुलस्यान उपस्थित थी | एकल अभियान के सभी आयाम के सदस्य एवं कार्यकर्ता में डॉक्टर मुकुल भाटिया, डॉ. ललन कुमार शर्मा, श्री अमरेंद्र विष्णुपुरी, श्री बाबूलाल जी, श्री बासुदेव भाला, श्री अंचल किंगर, श्री चंद्रकांत रायपत, श्री चरणजीत सिंह वासु, श्री मुकेश अग्रवाल, श्री अमरजीत गिरधर, श्री सुमित खेमका, श्री पवन कनोई, श्री कमल जैन, श्री जयदीप मोदी, श्री सुमित पोद्दार, श्री राजेश अडूकिया, श्री मनोज तुलस्यान, डॉक्टर सतीश मिड्ढा एवं श्री दीपक अग्रवाल उपस्थित थे| मंच का सञ्चालन श्री प्रदीप जैन ने किया |

 

Leave a Reply