Breaking News कैंपस खेल

रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता  :: दूसरा दिन :  मारवाड़ी कॉलेज और एसएस मेमोरियल कॉलेज अगले चक्र में

 

रांची: गत वर्ष की उपविजेता एसएस मेमोरियल कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज की टीम ने आज यहां रांची विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन अपने-अपने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया ।गोल चक्कर मैदान में खेले गए मैच में एसएस मेमोरियल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।एस एस मेमोरियल की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट पर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें आदित्य ने 58 जनार्दन ने 30 और संदीप ने 29 रनों का योगदान किया। रोहित और हर्षित को तीन-तीन विकेट मिले। जवाब में योगदा कॉलेज की टीम ने 26.2 ओवर में 156 रन पर सिमट गई ।संदीप ने 26 रन देकर 3 अभिषेक ने 29 रन देकर दो और अमन ने 30 रन देकर दो विकेट हासिल किए मैच के बाद योगदा कॉलेज के खिलाड़ियों ने एसएस मेमोरियल के पांच खिलाड़ियों पर प्रोटेस्ट दर्ज किया ।वहीं दूसरी ओर रॉक मैन क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेले जा रहे इस प्रतियोगिता के एक अन्य मैच में मारवाड़ी कॉलेज के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।मारवाड़ी कॉलेज की टीम ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 271 रन बनाए ।श्रेष्ठ सागर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 94 रनों की पारी खेली अंशुमन ने 63 और प्रसाद ने 39 और सर्वेश ने 31 रनों की पारी खेली। नंदलाल को दो और प्रेम को एक विकेट मिला ।जवाब में बीएस कॉलेज लोहरदगा की टीम 30 ओवर में 247 रन ही बना पाई ।प्रेम ने 58 नंदलाल ने 40 तेजस ने 45 सुमित ने 27 और आर्यन ने 22 रन बनाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके ।रामरोशन ने 34 रन देकर चार विकेट लिए।

Leave a Reply