Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके खेल झारखण्ड

रन फाॅर योगा मे दौड़ी रांची

 

राची, झारखण्ड  | जून |  15, 2025 ::

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आयुष निदेशालय, राज्य योग केंद्र के द्वारा योग सप्ताह का आयोजन 15 से 21 जुन तक किया जा रहा है. जिसके प्रथम दिन रन फाॅर योगा का आयोजन किया गया, जिसकी शुरूआत राज्य योग केन्द्र, राची से हुई।

इस अवसर पर सीमा उदय पुरी (  आयुष निदेशक ), डॉ कृष्ण कुमार ( उप निदेशक, आयुर्वेद ) डॉ॰ अशोक पासवान (उप- निदेशक

होम्योपैथ ), डॉ॰ फजुलुस शमी ( चिकित्सा पदाधिकारी ), डॉ॰ उमेश चन्द्र भास्कर ( प्रभारी पदाधिकारी ) गणमान्य पदाधिकारियों, कर्मचारियों, योग अभ्यासियों एवं अन्य लोगों की उपस्थिति थी।

रन फाॅर योगा राज्य केंद्र से शुरू होकर अलबर्ट एक्का चौक से होते हुए राम मंदिर, सेंट जेवियर कॉलेज, मिशन चौक से होते हुए प्लाजा चौक से वापस राज्य योग केंद्र में समाप्त हुई.

रन फाॅर योगा का संचालन राज्य योग केंद्र की योग प्रशिक्षिका डॉ॰ अर्चना कुमारी ने किया।

 

रन फाॅर योगा में  लगभग 250 लोगों की उपस्थिति थी जिसमें

पुरुषो, विद्यार्थियों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाओ ने भाग लिया । कार्यक्रम के अंत में राज्य केन्द्र में योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया।

 

योग सप्ताह के अन्य दिनों में पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, योग सत्र के अलावा अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन राज्य केन्द्र में होगा।

योग सप्ताह का समापन 21 जून 2025 को होगा .

Leave a Reply