रांची, झारखण्ड | फरवरी | 24, 2019 :: भारतीय सेना की कोकरेल डिवीज़न द्वारा दीपाटोली मिलिट्री स्टेशन में रांची, गुमला, दुमका, हजारीबाग, खूंटी ,चाईबासा व जमशेदपुर के भूतपूर्व सैनिको तथा वीर नारियो के लिए एक गौरव सेनानी एवं वीर नारी रैली और चिकित्षा शिविर का आयोजन किया गया ।
इस रैली का आयोजन राज्य प्रशाशन व विभिन्न जिला सैनिक केन्द्रो के सहयोग के साथ किया गया । इस रैली का उद्देश्य भुतपुर्व सैनिको का कलयाण तथा उन्हें एक ही स्थान पर सभी समस्यायो के निराकरण की सुविधा महुईया करवाना था। कार्यक्रम के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण PVSM , AVSM ,UYSM ,AVSM ,VSM ,ADC (RETD), DEPTY GOC कोकरेल डिवीज़न तथा जिला कलेक्टर रांची ने वीर नारियो को सम्मानित भी किया । 7 द्वितीय विश्व युद्ध , १५ वीर नारी, ०१ कर्क रोग प्रीडित एवं ०७ अनाथ बच्चो को आर्थिक सहायता एवं शाल दे कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में १५ सेना के रिकॉर्ड ऑफिसो ने पूर्व सैनिको के पेंशन सम्बन्धी समासियो के हल के लिए शिविर लगाए । इसके अलावा विभिन्न सरकारी और सैनिक संस्थाओ जैसे की ECHS , सैनिक कलयाण निदेशालय , जनसंवाद , भूमि विभाग आदि ने भी अपनी उपास्थि दर्ज कराई। रैली में एक चिकित्सा शिविर भी लगया गया जिसमे हर प्रकार के चिकित्सक मौजूद थे , इस शिविर का लाभ सबने भरी संख्या में उठाया । कार्यक्रम में भोजन और कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी थी। सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया एवं २००० से ऊपर पूर्व सैनिक और वीर नारियो ने इस शिविर में भाग ले कर इससे सफल बनाया ।