Breaking News Latest News झारखण्ड

श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न :: केसर पपपनेजा सर्वाधिक मत लाकर सर्वोच्च स्थान पर

रांची, झारखण्ड | फरवरी | 24, 2019 :: श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी का द्विवार्षिक चुनाव आज 24 फरवरी रविवार को संपन्न हुआ.
श्री राधा कृष्ण मंदिर,कृष्णा नगर कॉलोनी परिसर में हुए आज के चुनाव में 59 प्रतिशत मतदान हुआ. सनातन समाज के कुल 700 मतदाताओं में से 410 मतदाताओं ने अपना वोट डाला. सुबह 9:00 बजे से श्याम 4:00 बजे तक वोटिंग हुई.शाम 6:00 बजे मतों की गणना आरंभ हुई और रात 8:30 बजे परिणाम घोषित किए गए. कुल 32 प्रत्याशियों में मतदाताओं को 21 का चुनाव करना था. मुख्य चुनाव अधिकारी अंचल किंगर एवं सह चुनाव अधिकारी नंदकिशोर अरोड़ा ने संयुक्त रूप से विजेताओं के नाम की घोषणा की.

विजयी प्रत्याशियों में केसर पपपनेजा सर्वाधिक मत लाकर अंक तालिका में सर्वोच्च स्थान पर रहे, इसके अलावा अरुण जसूजा, देवराज मनुजा, दिनेश गखड़़, गौरी शंकर मादन पोतरा, हरीश अरोड़ा, हरीश मनुजा, किशोरी किंगर, किशोरी लाल मुंजाल, ललित किंगर, महेश कुक्कड़, मनोज किंगर, नवीन पपनेजा, निखिल घई, पंकज गखड़, रामचंद्र तलेजा, रमेश तनेजा, रोहित तलेजा, सुशील गेरा, सुनील कटारिया, रौनक मिढा ने जीत हासिल की.
समाज के लोगों ने विजयी प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी एवं माला पहनाकर स्वागत किया. चुने हुए प्रत्याशी आपस में मिलजुल कर पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे.
मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि आज के चुनाव के दौरान मंदिर कमेटी द्वारा मतदाताओं के लिए दोपहर में भंडारे की व्यवस्था भी की गई थी. चुनावी प्रक्रिया के संचालन में नीरज गखड़, भूषण मुंजाल, विनीत अरोड़ा, अनिल मुंजाल, विनीत चौधरी, विकास घई, मनीष किंगर, विजय जसूजा, हर्ष अरोड़ा, गौरव किंगर, हैप्पी किंगर, कौशल मिढा, अमित तलेजा, संतोष किंगर, विशाल अरोड़ा, भूषण तलेजा एवं संदीप पपनेजा की विशेष भूमिका रही.

Leave a Reply