Artist from all over india are participating in national online painting competition, the Corona warriors: last date to participate 30th of april 2020.
Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

“दा कोरोना वारियर्स” राष्ट्रीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में देश भर के छात्र एवं चित्रकार ले रहे हैं हिस्सा :: अंतिम तिथि 30 अप्रैल

“दा कोरोना वारियर्स” राष्ट्रीय ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में देश भर

Artist from all over india are participating in national online painting competition, the Corona warriors: last date to participate 30th of april 2020.

रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 20, 2020 :: कलाकृति आर्ट फाउंडेशन एवं कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के द्वारा कोरोना महामारी के बारे में जागरूकता फ़ैलाने एवं लॉक डाउन के समय में घर बैठे बच्चों को एक मंच प्रदान करने हेतु “दा कोरोना वारियर्स” नामक राष्ट्रीय स्तर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है |
इस अवसर पर देश के हर हिस्से से विभिन्न वर्ग के प्रतिभागी घर बैठे अपनी चित्रकला के माध्यम से कोरोना से लड़ाई में देश को जागरूक रहने का सन्देश दे रहे हैं |

अब तक इस प्रतियोगिता में देश के 21 राज्यों से सैंकड़ो प्रतिभागियों ने अपनी प्रविष्टी भेजी है जिसमे जम्मू कश्मीर, त्रिपुरा, असाम, ओडिशा, महाराष्ट्रा, गुजरात, तमिलनाडु, कर्णाटक, उत्तर प्रदेश, हरयाणा, एवं झारखण्ड से सबसे अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं |
इस प्रतियोगिता ने देश के कराकारों को एक सूत्र में पिरो दिया है |
अब तक पुरे देश भर से हजारों प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कलाकृति के वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त की है |

इस प्रतियोगिता में अलग अलग वर्गों में कोई भी स्कूल, कॉलेज के छात्र एवं पेशेवर चित्रकार भी भाग ले सकते हैं|
सभी प्रतिभागियों को “कोरोना से सम्बंधित विषय पर चित्रकारी करनी है |
प्रतिभागी किसी भी माध्यम (रंगों) को इस्तेमाल कर उपयुक्त विषय पर चित्रकारी कर सकते है |
पेंटिंग की तस्वीर खींच कर www.kalakritisoa.com वेबसाइट पर अपने विवरण के साथ अपलोड कर सकते हैं |
15 मई 2020 को विजेताओं के नाम की घोषणा संस्था की वेबसाइट पे घोषित किया जायेगा |
विजेताओं को संस्था एवं प्रायोजकों के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा एवं एक विजयी कृतियों की एक स्मारिका का भी विमोचन किया जायेगा |
साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को रास्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता प्रभागिता प्रमाणपत्र डिजिटल स्वरुप में प्रदान की जाएगी |

इस प्रतियोगिता में किसी भी कक्षा के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं |
इस प्रतियोगिता में सम्मलित होने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 है |

प्रतियोगिता के विषय पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के फाउंडर एवं युवा चित्रकार धनंजय कुमार ने कहा की उनकी संस्था ने लोगों को कोरोना महामारी हेतु जागरूकता लाने और बच्चों में सृजनात्मकता के साथ ही घर पर रहकर अध्यन और लॉकडाउन के स्ट्रेस दूर करने के उद्देश्य से छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।
कोरोना महामारी हेतु बच्चों को जागरूक करने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा रहा है |
इस प्रतियोगिता में विजयी चित्रों की ऑनलाइन प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी |
प्रतियोगिता शुल्क को कोरोना महामारी के समय जरुरतमंदों एवं गरीब लोगों की मदद की जाएगी |

Leave a Reply