Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

राँची जिला बालक-बालिका खो-खो प्रतियोगिता रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मौसीबाड़ी में सम्पन्न

रांची, झारखण्ड  | फरवरी  | 27, 2022 ::  राँची जिला खो-खो संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय रांची जिला बालक-बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन 26 – 27 फरवरी को मेला मैदान न्यू क्लोनी मौसीबाड़ी , जगन्नाथपुर , धुर्वा , रांची में आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता के आधार पर रांची जिला बालक – बालिका खो -खो टीम का चयन किया गया ,जो आगामी माह में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रांची जिला का नेतृत्व करेंगी । समापन समारोह के मुख्य अतिथि रांची जिला खो-खो संघ के संरक्षक प्रिन्स आजमानी , विशिष्ट अतिथि खटाल प्रकोष्ठ झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष एवं समाजसेवी गौरी शंकर यादव , विशिष्ट अतिथि बंगीय सांस्कृतिक परिषद विधालय सचिव सजल बनर्जी , झारखंड राज्य खो-खो संघ के संतोष प्रसाद , आशुतोष द्विवेदी , चन्द्र कान्त लाल , श्रीकांत यादव ने विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। आगंतुकों का स्वागत सह मंच का संचालन रांची जिला खो-खो संघ के महासचिव अजय झा ने किया, जबकि प्रतियोगिता का संचालन डे बोर्डिंग खो-खो बालिका के प्रशिक्षक तपन रावत ने किया। इस अवसर पर विधा भूषण यादव, राष्ट्रीय खिलाड़ी राखी शर्मा , राष्ट्रीय खिलाड़ी धर्मशीला देवी, प्रीतम सिंह , आनन्द कुमार , भवानी शंकर महतो ,सोनी कुमारी एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। पूरे प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक विवेक कुमार , संगीता कुमारी ,भरत कुमार , सुनिल कुमार,अनुज कुमार, इस्तियाक अंसारी ,संजय कुमार, सुभाष गांगुली,शुभम प्रसाद , रानी कुमारी ने निर्णायक की अहम भूमिका निभाई । सभी निर्णायकों खो-खो संघ की ओर से टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के समापन पर सोनी प्रजापति एण्ड ग्रुप ने स्वागत गान कर सभी खिलाड़ियों एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता के बालक वर्ग के फाइनल मैच में डे बोर्डिंग खो-खो प्रशिक्षण केन्द्र ने बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय सेक्टर-2 धुर्वा को कड़े मुकाबले में 27-21 अंकों से पराजित कर विजेता बना।डे बोर्डिंग की ओर से कप्तान संजय कुमार , शिवम् कुमार, हरिशंकर, निखिल कुमार एवं बंगीय विधालय की ओर से कप्तान शिवा कुमार , राकेश नायक ,शनि कुमार ,रोहन कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया।डी.ए.भी. गांधीनगर ने पाठशाला चंदवे, कांके को संघर्ष पूर्ण मैच में 22-16 अंकों से पराजित कर तृतीय पुरस्कार दिया गया। मैच में बालक वर्ग में डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र, लीची बागान , सेक्टर-2, धुर्वा ने कड़े संघर्ष पूर्ण मैच में मोरहाबादी खो-खो केन्द्र को 15-12 अंकों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
बालिका वर्ग के उदघाटन मैच में नेशनल योग प्रशिक्षण केन्द्र ने पाठशाला,चंदवे, कांके को संघर्ष पूर्ण मैच में 22-17 अंकों से पराजित कर कांस्य पदक प्राप्त किया।
बालिका वर्ग के फाइनल मैच में डे बोर्डिंग खो-खो प्रशिक्षण केन्द्र, मोरहाबादी ने डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केन्द्र जुनियर को संघर्ष पूर्ण मैच में 18-13 अंकों से पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। डे बोर्डिंग की ओर कप्तान अंशु कुमारी , उपकप्तान सुप्रिया नाग , लक्की कुमारी एवं जुनियर टीम की ओर से आरती कुमारी, खुशबू कुमारी ने शानदार प्रदर्शन किया।
नेशनल योग प्रशिक्षण केन्द्र ने पाठशाला चंदवे, कांके को कड़े संघर्ष पूर्ण मैच में 24-19 अंकों से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। नेशनल योग प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से कप्तान प्रीति प्रजापति , उपकप्तान सिमि कुमारी , सृष्टि कुमारी,अनुशिखा कुमारी, रश्मि कुमारी एवं पाठशाला चंदवे की ओर खुशी कुमारी,आरती कुमारी ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ अनुशासन टीम शहीद रघुनाथ महतो इण्टर कॉलेज,पतराहातु,सिल्ली के सभी बालिका खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता का बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ धावक शिवा कुमार, सर्वश्रेष्ठ अनुधावक राकेश नायक, बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ धावक आकृति कुमारी, सर्वश्रेष्ठ अनुधावक प्रीति प्रजापति , प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सृष्टि कुमारी प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन जिला खो-खो संघ के संयुक्त सचिव चन्द्र कान्त लाल ने किया। प्रतियोगिता का समापन रांची के भोजपुरी गायक युवा सम्राट आशुतोष द्विवेदी ने राष्ट्रीय गान कर किया।

Leave a Reply